आंखों की रोशनी को ठीक करने के साथ उन्हें सुन्दर बनाएगा ये होममेड काजल, जानिए इसके फायदे
काजल मैक-अप का ऐसा अहम हिस्सा है जिसके बिना लुक अधूरा सा लगता है। यह न सिर्फ आपकी आखों को बड़ा बनाता है बल्कि उनकी सुंदरता को भी निखारता है। बाजार में काजल के कई ब्रैंड मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल आपकी आंखों के लिए नुकसान दायक भी हो सकता है क्योंकि इनमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं।
होममेड काजल का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें कैमिकल नहीं होता. इस कारण आंखों को नुकसान पहुंचने का कोई खतरा नहीं रहता है. इसे घर में मौजूद कुछ चीजों से आसानी से बनाया जा सकता है. इसके अलावा होममेड काजल आपकी आंखों की खुजली, डार्क सर्कल, पानी आना, आंखें लाल होने जैसी तमाम परेशानियों से छुटकारा दिलाता है. आंखों की रोशनी को बेहतर करता है और ठंडक पहुंचाता है.
इसे बनाना बहुत आसान है. एक छोटी कटोरी में कुछ बादाम लेकर तब तक जलाएं जब तक वो अच्छी तरह से काले न हो जाएं. इस प्रक्रिया में करीब 8 से 10 मिनट तक का समय लग सकता है. जब बादाम अच्छी तरह डार्क हो जाए तो उसे बारीक पीस लें और इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं. साथ ही नारियल तेल या घी को मिक्स करें. इसके बाद आप इसे एक डिब्बी में बंद करें और फ्रीजर में रख दें. तैयार है आपका काजल. अब आप कभी भी और कहीं भी जाने पर इसे बेफिक्र होकर लगाएं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :