Boxing day test से जुड़ा 128 वर्ष पुराना इतिहास जिसे नहीं जानते होंगे आप, जरुर देखें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था, जहां मेहमान टीम को 8 विकेट हार मिली थी। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहते हैं। अब सवाल उठना लाजमी है कि आखिर टेस्ट क्रिकेट तो ठीक है, लेकिन बॉक्सिंग से क्या मतलब है। तो बता दें कि यहां बॉक्सिंग का मतलब मुक्केबाजी से नहीं, बल्कि ‘क्रिसमस बॉक्स’ से है।
क्रिसमस (25 दिसंबर) के अगले दिन को दुनिया के कई हिस्सों में बॉक्सिंग डे के नाम से जाना जाता है. क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया हर साल इस दिन टेस्ट मैच की शुरूआत करते हैं और उसे ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ कहा जाता है. ऑस्ट्रेलिया इस दिन मेलबर्न में ही टेस्ट मैच खेलता है.
वेस्टर्न क्रिश्यनिटी के लिटर्जिकल कैलेंडर में बॉक्सिंग डे, क्रिसमस डे का दूसरा दिन होता है और इसे सैंट स्टीफ़ंस डे भी कहा जाता है. आयरलैंड और स्पेन के कैटेलोनिया में इसे सैंट स्टीफ़ंस डे के रूप में ही मनाया जाता है.
26 दिसंबर के दिन का नाम बॉक्सिंग डे कैसे पड़ा इसे लेकर कई कहानियां हैं. ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी इस दिन को साल 1830 और ब्रिटेन से जोड़ती है, जिसमें कहा गया है कि ये क्रिसमस के दिन के बाद सप्ताह का पहला दिन होता है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :