बुलंदशहर : 15 साल बाद पुलिस ने दर्ज की इस सिंगर के गुमशुदगी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में पुलिस के अजीबो गरीब किस्से सामने आते रहे हैं। ताजा मामला बुलंदशहर पुलिस का है।

उत्तर प्रदेश में पुलिस के अजीबो गरीब किस्से सामने आते रहे हैं। ताजा मामला बुलंदशहर पुलिस का है। जहां एक रेडियो सिंगर के गुमशुदगी की रिपोर्ट पूरे डेढ़ दशक से ज्यादा वक्त के बाद दर्ज की गई हैं।वह भी ऐसे वक्त में जब अदालत और ऑनलाइन f.i.r. के विकल्प आम आदमी की पहुंच तक बताए जाते हैं। इस पर परिवार और पुलिस के अपने-अपने दावे हैं।

ये भी पढ़ें – पति था मानसिक रोगी, पांच सौ रूपये उधार लेकर शुरू किया काम और आज हैं करोड़ों की मालकिन

बुलंदशहर से 25 किलोमीटर दूर शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव तैयबपुर के रहने वाले राजेंद्र सिंह महाशय 22 बरस पहले घर से लोक गीत गाने के लिए निकले मगर आज तक घर नहीं लौटे। राजेंद्र सिंह महाशय का बड़े बेटे और उसकी पत्नी ने कई सालों तक पुलिस अधिकारियों से लेकर थाने की भागदौड़ की बाद में वह पिता की गुमशुदगी दर्ज कराने की आस छोड़ चुके थे, क्योंकि पुलिस हर बार खुद ही पिता को तलाशने की बात कहकर थाने से चलता कर देती । दो दशक बाद घर की बड़ी बहू ने फिर प्रयास किया तो रेडियो गायक रहे राजेंद्र सिंह की गुमशुदगी बुलंदशहर की शिकारपुर पुलिस ने दर्ज कर ली।

रिपोर्ट : त्रिलोक चन्द

Related Articles

Back to top button