महराजगंज : जनता समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके नेपाल के प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

भारत नेपाल के सोनौली सीमा से सटे नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र रूपनदेही जिले के धकधई में जनता समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेपाल में संसद सभा को भंग कर समय पूर्व चुनाव कराने की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री केपी ओली का पुतला फूंका सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दिया।

भारत नेपाल के सोनौली सीमा से सटे नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र रूपनदेही जिले के धकधई में जनता समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेपाल में संसद सभा को भंग कर समय पूर्व चुनाव कराने की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री केपी ओली का पुतला फूंका सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दिया।

यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

सोमवार की शाम जनता समाजवादी पार्टी नेपाल रूपनदेही जिले के वरिष्ठ नेता देवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रोहिणी तीन धकधई में जुलूस निकाल कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होनें कहा कि कोरोना के समय जनता वैसे ही परेशान और दुखी है। अब समय पर्व चुनाव प्रधानमंत्री की सोची समझी चाल है। असवैधानिक तरीके के संसद को भंग किया गया। जो नेपाल की जनता कभी स्वीकार नही करेगी। प्रधानमंत्री को कुर्सी के मोह ने पंगु बना दिया है।

Report-onkar shukla

Related Articles

Back to top button