कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए योगी सरकार अभियान चलाकर बांट रही है गरीबों को कंबल
विधायक अनिल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस भीषण शीत लहर में कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता पहुचाने हेतु कम्बल वितरित किये जा रहें है।
गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत वित्त आयोग एवं मनरेगा की धनराशि से निर्मित पुरवा ब्लांक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 56 समुदायिक शौचालय जिनकी लागत 30803000 धनराशि एवं 16 पंचायत भवनों जिनकी लागत 28891642 की धनराशि से तथा 581 प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्मित प्रमाण पत्रों का वितरण एवं समुदायिक शौचालय, पंचायत भवनों का विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारयण दीक्षित के द्वारा लोकार्पण किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम सेमरीमऊ तहसील पुरवा में आयोजित किसान गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोंधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनायें चला कर लोगों को विकास की धारा में जोड़ने का कार्य किया है। उप्र सरकार योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू कराने के लिये कटिबद्ध है। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समुह की सदस्यों को सामुदायिक शौचालय की चाभी एवं उसके रख रखाव हेतु 9 हजार रूपये की धनराशि का स्वीकृत पत्र उपलब्ध करायी गयी। इसके साथ ही उन्होंने गरीब, असहाय एवं कमजोर वर्ग के पुरूष एवं महिलाओं को कम्बल वितरित किये।
ये भी पढ़ें- किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाएगी समाजवादी पार्टी
विधायक अनिल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार(yogi government) ने इस भीषण शीत लहर में कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता पहुचाने हेतु कम्बल वितरित किये जा रहें है। उन्होंने कहा कि सरकार(yogi government) की मंशा है कि हर गरीब, कमजोर एवं असहाय व्यक्ति को आवास, शौचालय, पेशन आदि का लाभ मिले और इसके लिये राजस्व एवं अन्य विभाग मिलकर कार्य कर रहे है। तथा हर जरूरत मन्द पात्र व्यक्तियों को लाभ प्राप्त करने हेतु अपने क्षेत्र के लेखपाल, सेक्रेटरी आदि से संपर्क करें और समस्त प्रक्रिया पूरी करते हुये योजनाओं का लाभ उठायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी पुरवा राजेश चैरसिया, परियोजना निदेशक/खण्ड़ विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र यादव आदि ने भी योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को जानकारी दी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :