रामपुर: ठंड से बचाव के लिए प्रशासन ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में ठंड से बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर से पर्याप्त रैन बसेरे एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करायी गई है।

उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जिले में ठंड से बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर से पर्याप्त रैन बसेरे एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करायी गई है। रैन बसेरों में शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार व्यवस्थाओं की उपलब्धता की हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के साथ साथ अपर जिलाधिकारी एवं सभी उपजिलाधिकारियों द्वारा औचक रूप से निरीक्षण भी किए जा रहे हैं। आमजन को ठंड से बचाव के लिए सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित कराने के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है।

यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

इसके साथ ही रामपुर (Rampur) प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण भी किया जा रहा है, ताकि ठंड के दौरान किसी व्यक्ति को न तो खुले आसमान में रात बितानी पड़े और न ही ठंड के कारण उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़े। इस दिशा में आमजन द्वारा भी लगातार सहयोग किया जा रहा है और प्रशासन को कंबल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

पीसीयू बिलासपुर के प्रबंधक सुभाष गोयल ने 100, आर्क होटल भरतपुर बिलासपुर के रोहताश कुमार बत्रा ने 150 तथा चैंपियंस सेवा संस्थान रामपुर (Rampur) द्वारा 40 कंबल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए हैं।

यह भी पढे़ं: बड़ी खबर: सोनिया गांधी के करीबी रहे कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता का निधन

रामपुर (Rampur) के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी ने बताया कि जनपद में ठंड से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। प्रशासनिक स्तर से आमजन की ठण्ड से सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों में विभिन्न स्वैच्छिक संस्थान एवं समाजसेवियों की भागीदारी अत्यंत सराहनीय है।

यह भी पढे़ं: बड़ी खबर: नए साल से बदलने वाले हैं DL और RC से जुड़े ये नियम, जान लें वरना भरना पड़ेगा भारी जुर्माना…

Related Articles

Back to top button