बड़ी खबर: बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, नाइट कर्फ्यू का किया ऐलान
पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं।
पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं। वहीं इससे संक्रमित लोगों की मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, कई देशों ने भी इस वायरस की वैक्सीन तैयार करने या फिर वैक्सीन के ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंचने का दावा किया है। वहीं, इस महामारी से बचने के लिए पूरी दुनिया ने लॉकडाउन (lockdown) का सहारा लिया और अभी भी मिनी लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू के सहारे कई देश इस संकट से बाहर निकलने के लिए जूझ रहे हैं।
इसी बीच कोरोना (Corona) के नए मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 5 जनवरी तक नगर निगम इलाकों में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। इसके साथ ही सरकार की घोषणा में कहा गया है कि यूरोप और मध्य-पूर्व से आने वालों को 14 दिनों तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन होना पड़ेगा, जबकि अन्य देशों से वापस आने वालों को घर के अंदर क्वारंटाइन होना पड़ेगा।
यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) के 3,811 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,96,518 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में इस बीमारी के कारण 98 और लोगों की मौत से मरने वालो का आंकड़ा बढ़कर 48,746 हो गया है।
विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 17,83,905 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल, 62,743 मरीजों का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में अब तक कुल 1,21,19,196 लोगों की कोरोना (Corona) जांच हो चुकी है। राज्य में इस महामारी के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.06 फीसद तक पहुंच गयी है, जबकि मृत्यु दर 2.57 फीसद है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :