कौशांबी : किसान विरोधी सरकार को सुननी होगी किसानों की आवाज- कांग्रेस
आज देश का किसान आंदोलन व्रत है देश की केंद्रीय सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के नियत से किसान विरोधी अध्यादेश लाकर किसानों की स्वतंत्रता को छीनना चाहती है
आज देश का किसान आंदोलन व्रत है देश की केंद्रीय सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के नियत से किसान विरोधी अध्यादेश लाकर किसानों की स्वतंत्रता को छीनना चाहती है ऐसे में देश के प्रत्येक नागरिक व जनप्रतिनिधियों का फर्ज है कि वह किसानों की आवाज देश की सबसे बड़ी पंचायत तक पहुंचाएं उक्त बातें पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने रविवार को सांसद कार्यालय का घेराव करते हुए कही।
ये भी पढ़ें – पति था मानसिक रोगी, पांच सौ रूपये उधार लेकर शुरू किया काम और आज हैं करोड़ों की मालकिन
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिपाही आज जिले के सांसद के केंद्रीय कार्यालय में उन्हें इस बात के लिए सचेत करने आए थे कि वह इस जिले के प्रत्येक किसान के प्रतिनिधि हैं। ऐसे में उनका भी है कर्तव्य बनता है कि वह देश की सबसे बड़ी पंचायत तक देश के किसानों की बात रखें। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। जिस पर उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या कहते हुए इसका विरोध किया। इस मौके पर बोलते हुए पार्टी नेता वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना देश के प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। लेकिन मौजूदा सरकार अंग्रेजों की राह पर चलते हुए आंदोलनों को रोकना चाहती है। लेकिन देश का प्रत्येक किसान अपनी आजादी के लिए आखरी दम तक लड़ाई लड़ने को तैयार है। इस मौके पर प्रमुख रूप से शाहिद सिद्धकी, आशीष कुमार मिश्रा पप्पू, मिसबाहउल एन, मथुरा दुबे, राजकुमार यादव, भारत गौतम, आबिदा बेगम, आसिफ रिजवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजे।
Report- Saif Rizvi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :