मथुरा : जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने मथुरा में किया तीन साल का कार्यकाल पूर्ण

जनपद मथुरा में पहली बार किसी जिलाधिकारी का कार्यकाल तीन वर्ष तक रहा।मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र का रविवार को तीन साल का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है।

जनपद मथुरा में पहली बार किसी जिलाधिकारी का कार्यकाल तीन वर्ष तक रहा।मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र का रविवार को तीन साल का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है।इलाहाबाद के मूल निवासी वर्ष 2014 के IAS अधिकारी ने मथुरा के जिलाधिकारी पद का चार्ज 20 दिसम्बर 2017 को लिया था।

ये भी पढ़ें – पति था मानसिक रोगी, पांच सौ रूपये उधार लेकर शुरू किया काम और आज हैं करोड़ों की मालकिन

जिलाधिकारी मथुरा का आज 20 दिसंबर 2020 को आपना तीन वर्ष का कार्यकाल ब्रजनगरी मथुरा में पूरा हो गया।प्रभु श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा धाम( तीनो लोको से न्यारी है )की विशेषता कुछ ओर है यहाँ जिसे प्रभु से प्रेम होता है यही बस जाता है।बिना प्रभु की मर्जी के यहां पत्ता तक नही हिलता है।जिलाधिकारी मथुरा ने यहाँ के राजनेताओं,संघ एव भाजपा के अधिकारियो,पत्रकार बंधुओ के साथ सदैव आत्मियता,सामंजस्य,मित्रवर व्यवहार ओर कार्यकुशलता की अमित छाप छोड़ी है।

लोगो का कहना हैं हमारे डीएम साहब ने मथुरा को कोई नई पहचान तो नही दी,लेकिन समय -समय पर शासन द्वारा दिये गयी जिम्मेदारीयो को पूरा करने में विशेष योगदान दिया है।प्रयाग राज कुम्भ की तरह” वृन्दावन कुम्भ ‘जिलाधिकारी मथुरा के लिए एक नई जिम्मेदारी है एव श्री मिश्र जी का सेवा कार्य मार्च 2023 तक रहेगा।

report- Yogesh

Related Articles

Back to top button