ऐसे घरों में होता मां लक्ष्मी का वास, जहां बरसता है धन
घर में सुख-शांति और समृद्धि पाने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। माता लक्ष्मी धन (Money) की देवी हैं और उन्हें प्रसन्न करने वाले को कभी धन की कमी नहीं होती है। ऐसी मान्यता है कि घर में मां लक्ष्मी की पूजा पूरे विधिवत करने से माता प्रसन्न होती हैं और पूजा-अर्चना करने वाले जातक के घर में धन की वर्षा कर उसे धनवान बना देती हैं।
अगर पूजा-अर्चना करने के बावजूद घर में नहीं आती हो बरकत…
हालांकि, कभी-कभी घर में बहुत पूजा-अर्चना करने के बावजूद बरकत नहीं आती है और धन (Money) की कमी से होने वाली समस्याएं पैदा हो जाती है। अगर आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा से आपके घर में आर्थिक परेशानियां न हो और धन से जुड़ी समस्याएं न पैदा हो तो शुक्रवार को इस विधि से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें, ताकि आपको धन की कभी कमी न हो और आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहे।
यह भी पढ़ें : …तो इसलिए शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को दिया था मृत्यु का श्राप
अगर आपके हाथों में पैसा नहीं रुकता हो तो…
अगर आपके हाथों में पैसा (Money) नहीं रुकता है तो इसके लिए आप घर के पूजा-स्थल पर मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाएं, जिसमें मां लक्ष्मी खड़ी हों और उनके हाथों से धन गिर रहा हो। मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाकर उनके सामने घी का दीपक जरूर जलाएं। इसके साथ ही माता लक्ष्मी को इत्र चढ़ाएं और उसी इत्र का नियमित इस्तेमाल करें।
अगर आपके हाथों से अधिक पैसा खर्च हो रहा हो तो…
इसके अतिरिक्त अगर आपके हाथों से अधिक पैसा (Money) खर्च हो रहा है तो मां लक्ष्मी के चरणों में प्रतिदिन 1 रुपये का सिक्का अर्पित करें और महीने के अंत में उसे किसी सौभाग्यशाली स्त्री को दान कर दें। यह उपाय आपको धनवान बनाने में काफी मदद करेगा।
यह भी पढ़ें : रावण ने अपनी बहन शूर्पणखा के पति को उतार दिया था मौत के घाट, वजह जानकर रह जाएंगे सन्न
अगर आपको अक्सर धन की कमी से जूझना पड़ता है तो न करें ये गलतियां…
1- जिन घरों में पूजा का दीपक फूंक मारकर बुझाया जाता है, उस घरों में मां लक्ष्मी नहीं रुकती हैं।
2- जिन घरों में टूटी कंघी से बाल संवारा जाता है, वहां भी माता लक्ष्मी नही रुकती हैं। ऐसा करना घर में धन (Money) के लिए अपशगुन माना जाता है।
3- अगर आपके घर में रात के जूठे बर्तनों को सुबह साफ किया जाता है तो ऐसे घर में लक्ष्मी नहीं ठहरती है। ऐसा कतई न करें।
4- अगर आप रात में बिना पैर धोये या गीले पैर ही सो जाते हैं तो यह धन के लिए अपशगुन माना जाता है। इस आदत में सुधर करें।
5- अगर आपको नाखून चबाने या दांतों से काटने की आदत है तो यह भी बुरी आदत मानी जाती है, जो धन (Money) की कमी लाता है। ऐसी आदत को बदल दें।
6- जिन घरों में नियमित शंखनाद नहीं होता है और देवी देवताओं को गाली दी जाती है, ऐसे घरों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और वहां उनका वास नहीं होता है।
7- जिन घरों में सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगायी जाती है, ऐसे घरों में भी मां लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं।
8 -जिन घरों में पितृपक्ष में पितरों का श्राद्ध नहीं किया जाता है, वहां भी लक्ष्मी नहीं रुकती।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :