फराह को हिन्दू लड़के से हो गया था प्यार ‘माही’ बन कर ली शादी और अब …..

 उत्तर प्रदेश के मेरठ में हिंदू युवक से लव मैरिज करने वाली फराह आखिरकार मोहब्बत की लड़ाई जीत गयी है। फराह को बरामद करने के बाद पुलिस ने बयान के लिए उसे कोर्ट में पेश किया।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हिंदू युवक से लव मैरिज करने वाली फराह (Farah) आखिरकार मोहब्बत की लड़ाई जीत गयी है। फराह को बरामद करने के बाद पुलिस ने बयान के लिए उसे कोर्ट में पेश किया। इसके बाद फराह ने खुद को बालिग बताते हुए अपने प्रेमी के साथ शादी करने के सुबूत पेश किए।

इसके बाद कोर्ट ने फराह (Farah) को उसके पति के घर भेजे जाने के आदेश दे दिए। फिलहाल, युवक के परिवार ने भी युवती को स्वीकार कर लिया है। अब परिवार के लोग शादी की पार्टी की तैयारियों में जुटे हैं।

कन्फेक्शनरी की दुकान से परवान चढ़ा था प्यार

नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर एल ब्लॉक निवासी हरिओम मदान की कन्फेक्शनरी की दुकान है। इसी दुकान पर अक्सर हरिओम का बेटा नमन भी बैठता था। इसी बीच दुकान पर आने वाली जैदी फार्म निवासी फरहा (Farah) और नमन को प्रेम हो गया। दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ गई। परिवार के लोगों को भनक लगने से पहले ही युवक और युवती बीती 13 दिसंबर को अपने घर से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें – बिना दहेज दुल्हन लेने आया था दूल्हा और फिर भी खाली हाथ लौट गयी बारात

आपको बता दें कि  मुस्लिम लड़की फराह (Farah) को हिन्दू बॉयफ्रेंड नमन से प्यार हो गया। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने का फैसला ले लिया। घर से भाग कर ऋषिकेश जा पहुंचे। जहाँ फराह ने अपना धर्म बदल कर मंदिर में शादी कर इसके बाद दोनों परिवार में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें – बहु का पड़ोसी के साथ चल रहा था अफेयर, सास-ससुर को देती थी बेहोशी की दवा और फिर …

तो दूसरी तरफ लड़की के परिवार ने बॉयफ्रेंड पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया था। फराह नाम की लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड नमन मदान से ऋषिकेश के एक मंदिर में शादी कर ली है। इतना ही नहीं उसने अपना नाम भी फराह से बदल कर माही रख लिया है। पुलिस ने दोनों किम तलाश कर ऋषिकेश से मेरठ वापस ले आयी है।

अपने परिवार के साथ जाने से इनकार कर दिया है

फराह के परिवार ने नमन मदान पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने बताया कि फराह और नमन मदान ने शादी कर ली है। वहीं फराह उर्फ माही ने अपने परिवार के साथ जाने से इनकार कर दिया है। मेरठ के थाना नौचंदी के जैदी फार्म की युवती के भाई ने शास्त्री नगर के नमन मदान पर 13 दिसंबर को उसकी बहन फराह को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें – अजब गजब: डॉग की मौत पर मालिक ने कर डाला ऐसा काम कि हैरान हैं लोग

फराह के घर पर उसका आना-जाना था

हिंदू जागरण मंच ने नमन के अपरहण की आशंका जताते हुए नौचंदी थाने में हंगामा किया था । जानकारी के अनुसार नमन मदान केक की दुकान चलाता है और फराह (Farah) के घर पर उसका आना-जाना था। डेढ़ साल पहले नमन और फराह के बीच दोस्ती हो गई थी। 13 दिसंबर को दोनों ने घर से जाकर ऋषिकेश के एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद फराह ने अपना नाम बदलकर माही रख लिया।

मेरठ पुलिस ने नमन की लोकेशन ट्रेस करके ऋषिकेश के एक होटल से दोनों को बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि फराह का कहना है कि उसने नमन मदान के साथ ऋषिकेश के मंदिर में शादी कर ली और अपना नाम बदलकर माही रख लिया है। पुलिस का यह भी कहना है कि माही अपने परिवार वालों के पास नहीं लौटना चाहती है। उसने परिवार से जान का खतरा जताया है।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button