दिल्ली पुलिस के ‘ऑपरेशन मिलाप’ की हर जगह हो रही है चर्चा, जानें, क्या है वजह ?
देश में आए दिन हजारों बच्चे ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार हो रहे हैं तो सैकड़ों बच्चे घर छोड़ कर बिना बताए भाग रहे हैं. गायब हो रहे इन बच्चों को वापस परिवार से मिलाने के लिए दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने एक अभियान चलाया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है और पुलिस के इस कार्य को जमकर सराहना मिल रही है.
देश में आए दिन हजारों बच्चे ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार हो रहे हैं तो सैकड़ों बच्चे घर छोड़ कर बिना बताए भाग रहे हैं. गायब हो रहे इन बच्चों को वापस परिवार से मिलाने के लिए दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने एक अभियान चलाया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है और पुलिस के इस कार्य को जमकर सराहना मिल रही है. दिल्ली पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने इस साल करीब 100 बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया है. ये यूनिट दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों से भी बच्चों का पता लगाकर उन्हें उनके परिवारों को सुपुर्द कर रही है.
दिल्ली पुलिस(Delhi Police) के ऑपरेशन मिलाप से अबतक सैकड़ों बच्चों को उनके परिवारों से मिलाकर सराहनीय कार्य किया है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में काम करने वाले एसआई मोहम्मद शफीक, एसआई वीरेंद्र, एसआई एमपी सिंह ने इस अभियान में अहम भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन: शहीद अन्नदाताओं के लिए मनाया जाएगा ‘शहीदी दिवस’, जगह-जगह श्रद्धांजलि-सभा का आयोजन
दिल्ली पुलिस(Delhi Police) के साउथ डिस्ट्रिक्ट डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक, गायब होने वाले बच्चे सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि यूपी, बिहार, राजस्थान, और पश्चिम बंगाल से भी बरामद किए गए हैं. डीसीपी का कहना है कि, दिल्ली समेत आसपास के शहरों से लापता हुए इन बच्चों की रिपोर्ट सबसे ज्यादा दिल्ली में दर्ज हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप चलाकर इन बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया. पुलिस का कहना है कि, जो भी बच्चे गायब हुए उनमें से ज्यादातर बच्चे गुस्से में आकर या फिर गलती से ट्रेन और बसों मं बैठकर दूसरे शहर पहुंच जाते हैं फिर वहां पर परेशान होते हैं.
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ऐसे बच्चों को ढूंढने वाले पुलिस कर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की स्कीम को भी लांच किया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढाका को तीन महीने के बेहद ही कम समय में 76 लापता बच्चों को ढूंढने पर ओपीटी दिया गया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :