आगरा : छापेमारी में 3 करोड़ की दवाइयों का जखीरा पकड़ा

थाना कमला नगर के लोहिया नगर इलाके में ड्रग विभाग की छापामार कार्रवाई में करीब 3 करोड़ की दवाइयों का जखीरा पकड़ा है। ड्रग माफिया मौके से भागने में सफल रहा। ड्रग इस्पेक्टर के साथ एसपी सिटी और थाना पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई हैं।

थाना कमला नगर के लोहिया नगर इलाके में ड्रग विभाग की छापामार (raid) कार्रवाई में करीब 3 करोड़ की दवाइयों का जखीरा पकड़ा है। ड्रग माफिया मौके से भागने में सफल रहा। ड्रग इस्पेक्टर के साथ एसपी सिटी और थाना पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें – बहु का पड़ोसी के साथ चल रहा था अफेयर, सास-ससुर को देती थी बेहोशी की दवा और फिर …

घर में बने गोदाम में दवाओं को छिपाकर रखा गया था

औषधि विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ शनिवार को बल्केश्वर के लोहियानगर में एक मकान में छापा (raid) मारकर प्रतिबंध दवाओं का जखीरा बरामद किया। घर में बने गोदाम में दवाओं को छिपाकर रखा गया था।

ये भी पढ़ें – मुज़फ्फरनगर: ‘यह इश्क नही असां, बस इतना समझ लीजिये, एक आग का दरिया है, और ….

बरामद दवाओं की कीमत करीब 3 करोड़ बताई जा रही है। गोदाम भाजपा नेत्री का बताया जा रहा है। लेकिन भाजपा नेत्री ने यह गोदाम पंकज गुप्ता नाम व्यक्ति को किराए पर दे रखा था। पुलिस (raid) ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें – जिसके जन्म के बाद पसर गया सन्नाटा क्योंकि पैदा होने वाला बच्चा न लड़का था और न ….

अवैध दवा के कारोबार के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। औषधि विभाग के अधिकारियों ने दवाओं को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।।

 

Related Articles

Back to top button