किसान आंदोलन: शहीद अन्नदाताओं के लिए मनाया जाएगा ‘शहीदी दिवस’, जगह-जगह श्रद्धांजलि-सभा का आयोजन
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर दिल्ली की शीत लहर के बावजूद सड़कों पर किसानों का आंदोलन रविवार को 24वें दिन भी लगातार जारी है।
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर दिल्ली की शीत लहर के बावजूद सड़कों पर किसानों (Farmers) का आंदोलन रविवार को 24वें दिन भी लगातार जारी है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की चिट्ठी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बावजूद किसानों को मनाने की सरकार की कोशिशें कामयाब होती नजर नहीं आ रही हैं।
आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को शहीद का दर्जा
वहीं, किसान संगठनों ने अभी तक के आंदोलन के दौरान शहीद होने वाले किसानों (Farmers) को शहीदों का दर्जा दे दिया है, जिनके लिए आज यानी रविवार को किसान सगंठन ‘शहीदी दिवस’ मनाएंगे।
आज शहीदी दिवस मनाएंगे किसान (Farmers)
बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शनकारी दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लगातार जारी है। प्रदर्शनकारी किसान आज ‘शहीदी दिवस’ मनाएंगे। भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर के मुख्य सचिव मांगे राम ने कहा कि ‘जो लोग इस आंदोलन में शहीद हुए हैं, उनके लिए आज शहीदी दिवस मनाया जाएगा।”
यह भी पढ़ें : …तो इसलिए शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को दिया था मृत्यु का श्राप
जगह-जगह Farmers के लिए श्रद्धांजलि-सभा का आयोजन
नए कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों (Farmers) को शहीद का दर्जा और श्रद्धांजलि देने के लिए जगह-जगह ‘श्रद्धांजलि सभा’ का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनयिन किसान (भाकियू) से जुड़े पंजाब के किसान नेता गुरविंदर सिंह ने बताया कि अपने हक के लिए किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को भी आज श्रद्धांजलि दी जा रही है। पंजाब और हरियाणा समेत देश के अन्य राज्यों में भी श्रद्धांजलि-सभा का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : रावण ने अपनी बहन शूर्पणखा के पति को उतार दिया था मौत के घाट, वजह जानकर रह जाएंगे सन्न
कड़ाके की ठंड के बावजूद किसानों (Farmers) का प्रदर्शन जारी
इसके साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली में शीत लहर होने के बावजूद वहां की सीमाओं पर केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। बता दें कि किसानों (Farmers) का आंदोलन शुरू हुए चार सप्ताह हो चुके हैं और इसके कारण सीमा पर कई जगहों पर ट्रैफिक मार्ग परिवर्तित किया गया है, जिसकी वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :