सर्दियों में भी आपके बाल रहेंगे मुलायम और चमकदार बस अपनाएं ये आसान से टिप्स

इस मौसम में सर्द और शुष्क हवाएं हमारे बालों को बहुत प्रभावित करती हैं। सर्दी से बचने के लिए हम अकसर धूप में बैठना पसंद करते हैं, इससे बेशक राहत मिलती है लेकिन सूर्य की यूएवी किरणें हमारे बालों को नुकसान भी पहुंचाती हैं।

इस मौसम में सर्द और शुष्क हवाएं हमारे बालों (hair) को बहुत प्रभावित करती हैं। सर्दी से बचने के लिए हम अकसर धूप में बैठना पसंद करते हैं, इससे बेशक राहत मिलती है लेकिन सूर्य की यूएवी किरणें हमारे बालों को नुकसान भी पहुंचाती हैं। इसके अलावा नहाते समय बरती गई लापरवाही भी बालों को डैमेज करती है, जैसे गर्म पानी से बाल धोना।

इससे बाल (hair) बेजान हो जाते हैं, टूटने-झड़ने लगते हैं। इस मौसम में भी अपने बालों को मुलायम, चमकदार बनाए रखने के लिए इनकी सही तरह से देखभाल करें। इसके लिए कुछ जरूरी बातों को अमल में लाएं। जानिए, इस मौसम में बालों की केयर कैसे करें। हेयर पैक बालों की ऑयलिंग के अलावा हेयर पैक लगाना भी जरूरी होता है।

ये भी पढ़ें – इसलिए महिलाओं को होती है कैल्शियम की ज्यादा जरूरत, अगर आप के अंदर भी हैं ये दिक्कतें तो…

बालों (hair) को धोने से एक घंटे पहले हेयर पैक जरूर लगाएं। इसके लिए अंडे के यलो पार्ट में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल या दही मिलाएं, इसे बालों में लगाएं और एक घंटे बाद धो लें। इसके अलावा पके पपीते, केले में थोड़ा-सा कच्चा दूध मिलाकर पैक बना सकती हैं। इन पैक के इस्तेमाल से बालों में चमक बनी रहती है।

ठंड में होने वाली बालों की समस्याएं

1. सर्दियों में बाल और स्कैल्प में गंदगी और रूखापन होना आम है.
2. स्कैल्प ड्राई होने के कारण डैंड्रफ की समस्या होने लगती है.
3. सर्दियों के मौसम में बाल रूखे हो जाते हैं, जिससे हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है.
4. बालों की नमी कम या खत्म होने की वजह से बाल बेजान नजर आने लगते हैं.

सर्दी के मौसम में बालों (hair)का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. इस मौसम में बालों की देखभाल में जरा भी कोताही नहीं बरतनी चाहिए। ऐसा करने से बालों की सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ता है।

ये भी पढ़ें – मेरठ: एक और लव जिहाद, मुस्लिम लड़की ने मंदिर में जाकर…..

बालों की सफाई- सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग सप्ताह में एक दिन बाल धोते हैं. इससे बालों में गंदगी जमा होने लगती है और उनका टेक्सचर खराब होने लगता है।  इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप हफ्ते में कम से कम दो बार बाल धोएं. इससे बाल साफ रहेंगे और उनकी ग्रोथ भी ठीक रहेगी।

डैंड्रफ से बचाएं- इस मौसम में बालों के खराब होने की सबसे बड़ी वजह है डैंड्रफ (Dandruff). इसलिए बालों को डैंड्रफ से बचाना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप माइल्ड एंटी डैंड्रफ शैंपू (Mild Anti Dandruff Shampoo) का इस्तेमाल करें या दही में नींबू का रस डालकर बालों में लगाएं।

लोहे के बर्तन में थोड़े से दही में दो नींबू निचोड़कर पेस्ट जैसा बना लें।  इस पेस्ट को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर हलके हाथों से लगाएं. एक घंटे बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें। इससे डैंड्रफ दूर होने के साथ ही बाल सॉफ्ट भी होते हैं।

ये भी पढ़ें – हमीरपुर: शराब के ‘नशे में धुत कलयुगी बाप’ ने मासूम के साथ किया ये ‘खौफनाक काम’

एलोवेरा और आंवला लगाएं

सर्दियों में डैंड्रफ के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में बालों को मजबूत बनाने के लिए आंवला और एलोवेरा का इस्तेमाल करें. आंवले के रस में एलोवेरा का जेल मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से बाल मजबूत और शाइनी होते हैं।

नहीं झड़ेंगे आपके बाल

स्टाइलिंग को कहें ना
गीले बालों में कंघी न करें
एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करें
बालों को धोएं
बालों को ना बांधे
ऐसे सुखाएं बाल

Related Articles

Back to top button