लखनऊ पुलिस को मिली बड़ी कमयाबी, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कैसरबाग पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र के मीरा रोड से एक ऐसे शातिर जालसाज ठाणे महाराष्ट्र के रहने वाले आवेश शेखवानी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिसने मार्च के महीने में सिंचाई विभाग के रिटायर मुख्य अभियंता अमर सिंह के शेयर ट्रेडिंग के कारोबार के नाम पर 58 लाख रुपए की ठगी की थी।

कैसरबाग पुलिस (lucknow police) और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र के मीरा रोड से एक ऐसे शातिर जालसाज ठाणे महाराष्ट्र के रहने वाले आवेश शेखवानी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिसने मार्च के महीने में सिंचाई विभाग के रिटायर मुख्य अभियंता अमर सिंह के शेयर ट्रेडिंग के कारोबार के नाम पर 58 लाख रुपए की ठगी की थी। पीडि़त अमर सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच के बाद साइबर सेल और कैसरबाग पुलिस(lucknow police) ने सर्विलांस की मदद से शातिर जालसाज आवेश शेखवानी को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपए की नगदी एक क्रेटा कार एक लैपटॉप पांच एटीएम कार्ड और 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस(lucknow police) के अनुसार जालसाज शेयर ट्रेडिंग करने वालों का डाटा खरीद कर उनसे संपर्क कर अपने द्वारा डिजाइन किया गया सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवा कर शेयर ट्रेडिंग में अच्छा लाभ देने की बात कहकर लोगों से मोटी रकम लेता था और कारोबार में धीरे-धीरे नुकसान दिखाकर पैसा हड़प लेता था। पैसा हड़पने के बाद आवेश न सिर्फ अपने मोबाइल नंबर बदल लेता था बल्कि अपनी लोकेशन भी चेंज कर देता था । बताया जा रहा है कि लाखों की ठगी करने वाला जालसाज किराए पर लिए गए बैंक अकाउंट में लोगों से पैसा जमा करता था और लोगों को फोन करने के लिए वो अपने मित्रों के सिम कार्डों का इस्तेमाल करता था साइबर सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आवेश शेख्वानी की पुलिस(lucknow police) जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी राज में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचला जा रहा है: अखिलेश यादव

बताया जा रहा है कि इसके द्वारा कई अन्य लोगों से भी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर जालसाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा साइबर सेल के प्रयास से कृष्णा विहार सुगमऊ इंदिरा नगर के रहने वाले आदर्श कुमार के बैंक अकाउंट से जालसाज द्वारा निकाले गए 40 हजार रुपए आदर्श कुमार के बैंक अकाउंट में वापस करा दिए गए हैं। जालसाज द्वारा आदर्श कुमार को कॉल कर बताया गया था कि वह बैंक से बोल रहा है और शातिर जालसाज द्वारा आदर्श कुमार से क्रेडिट कार्ड की डिटेल और ओटीपी नंबर हासिल कर उनके अकाउंट से 40000 रुपए उड़ा लिए गए थे।

उनके अकाउंट से 40000 निकाले जाने का मैसेज देख कर आदर्श कुमार के होश उड़ गए उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई तो साइबर सेल तत्काल हरकत में आया और शिकायत दर्ज कराने के महल 2 दिन के अंदर ही उनके बैंक अकाउंट से निकाले गए 40 हजार रूपर उनके बैंक अकाउंट में वापस कराए गए । खोई हुई रकम वापस पाकर आदर्श कुमार का चेहरा खुशी से खिल उठा।

रिपोर्ट- अमरेंद्र प्रताप सिंह, लखनऊ

Related Articles

Back to top button