काले, घने और लंबे बालों की चाहत हैं तो उन्हें स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए करें ये चीज़…

आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में आपके लंबे घने बालों का बहुत बड़ा हाथ होता है. खूबसूरत काले घने बालों की ख्वाहिश हर किसी की होती है, पर कई बार अनजाने में की गई कुछ गलतियों की वजह से आपके बाल रूखे  बेजान होकर समय से पहले ही पतले  बेजान हो जाते हैं. इन्हीं गलतियों में से एक गलती है बालों में गलत तरह से कंघी करना.

आजकल की भागदौड़  स्ट्रेस भरी जिंदगी में लोग सोचते हैं कि स्ट्रॉन्ग  सिल्की बालों के लिए अच्छा शैंपू ,कंडिशन  तेल का प्रयोग बहुत ज्यादा रहता है. पर क्या आप जानते हैं बालों की स्वास्थ्य बनाए रखने में बालों की अभ्यास का भी बहुत बड़ा हाथ होता है.

कंघी से होती है बालों की एक्सरसाइज-
अच्छी क्वालिटी के शैंपू, कंडिशन  तेल के साथ कंघी करने के ठीक ढंग से भी आप अपने बालों की ग्रोथ को अच्छा कर सकते हैं. कंघी बालों की एक तरह की अभ्यास होती है. ठीक तरह से कंघी करने से  सिर में ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है.

दिन में इतनी बार करें बालों में कंघी- 
हेयर स्टाइलिस्ट अक्सर लोगों को ये सुझाव देते हैं कि सारे दिन में कम से कम 3 से 4  बार कंघी करने से बालों को लाभ पहुंचता है. लेकिन कंघी करते समय इस बात का ध्यान रखना बेहज महत्वपूर्ण है कि कंघी बालों के सिरों तक पहुंचनी चाहिए. ऐसा करने से सिर का ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.

बालों की स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए ऐसे करें कंघी-
बालों की स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए सीधे कंघी करना सबसे अच्छा रहता है. ऐसा करने से बाल मजबूत बनने के साथ उनकी ग्रोथ भी अच्छी होती है. इसके अतिरिक्त प्रतिदिन इस तरह कंघी करने से आदमी को दो मुंहे बालों की समस्या से भी जल्द छुटकारा मिल जाता है.  यदि आपके बाल अक्सर रूखे रहते हैं तो कंघी करने से पहले बालों में सीरम लगाकर पहले उन्हें मुलायम बना लें. ऐसा करने से भी आपके बाल नहीं टूटेंगे.

Related Articles

Back to top button