‘ममता’ की छावं में बैठे कई नेताओं को शहं’शाह’ ने तोड़ा, बीजेपी में हुए शामिल
पंश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है।
पंश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को बड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चाणक्य कहे जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पंश्चिम बंगाल (West Bengal) के दौरे से ममता बनर्जी की टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट के खेमे में खलबली मचा दी। इस दौरान दीदी के खास रहे शुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी का साथ छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया है। शुवेंदु अधिकारी के साथ कई विधायक भाजपा (BJP) में शामिल हो गए।
अमित शाह के सामने बीजेपी (BJP) में शामिल हुए शुवेंदु अधिकारी
बता दें कि बीजेपी (BJP) में शामिल होने के लिए West Bengal के सिर्फ शुवेंदु अधिकारी ही नहीं, बल्कि शुवेंदु अधिकारी के साथ TMC के कई नेता पहुंचे। शुवेंदु के अलावा कुल 9 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया। गृह मंत्री अमित शाह के सामने शुवेंदु बीजेपी में शामिल हुए। इसके साथ ही शुवेंदु अधिकारी के साथ टीएमसी के कई नेता बीजेपी (BJP) में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : UP में कोरोना संक्रमण में आ रही है कमी, फिर भी सावधानी बरतने की आवश्यकता : सहगल
शुवेंदु के साथ-साथ West Bengal के इन विधायकों ने थामा BJP का हाथ…
1- सुनील मंडल, विधायक, टीएमसी (TMC MP Sunil Mondal)
2- बनाश्री मैती, विधायक, टीएमसी (TMC MLA Banasri Maity)
3- विश्वजीत कुंडू, विधायक, टीएमसी (TMC MLA Bishwajeet Kundu)
4- सैकत पंजा, विधायक, टीएमसी (TMC MLA Saikat Panja)
5- शीलभद्र दत्ता, विधायक, टीएमसी (TMC MLA Shilbhadra Datta)
6- दीपाली बिस्वा, विधायक, टीएमसी (TMC MLA Dipali Biswa)
7- सुदीप मुखर्जी, विधायक, कांग्रेस (INC MLA Sudip Mukherjee)
8- तापसी मंडल, विधायक, सीपीआईएम (CPIM MLA Tapasi Mondal)
9- अशोक डिंडा, विधायक, सीपीआई (CPI MLA Ashok Dinda)
यह भी पढ़ें : बड़ा खुलासा: सेनेटाइजर इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, हो रही हैं ये खतरनाक बीमारियां…
ममता दीदी को बहुत बड़ा झटका
शुवेंदु के साथ-साथ West Bengal के इन सभी विधायकों ने भाजपा (BJP) का दामन थाम लिया है। यानि ये सिर्फ ममता दीदी के लिए ही नहीं, बल्कि लेफ्ट और कांग्रेस के लिए भी बहुत बड़ा झटका है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :