शामली : मामूली विवाद में भिड़े दो पक्ष, चली गोलियां

शामली जनपद के गांव खंद्रावली में गन्ने के बांड को पर्ची को लेकर हो रही मीटिंग में दो पक्षो में हुए विवाद पर चली गोलियां।

शामली जनपद के गांव खंद्रावली में गन्ने के बांड को पर्ची को लेकर हो रही मीटिंग में दो पक्षो में हुए विवाद पर चली गोलियां। दो लोगों को लगी गोली । दोनों की दर्दनाक मौत । मरने वालों में एक मृतक ग्राम प्रधान पद का का उम्मीदवार था । मृतक और आरोपी दोनों आपस में चाचा भतीजा हैं जिनका पहले भी जमीन को लेकर विवाद हुआ था । पुलिस ने दोनों के शव को लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की । पुलिस मानेंगे मीटिंग करने के स्थान को लेकर हुआ था विवाद गांव में दहशत का माहौल।

ये भी पढ़ें – बहु का पड़ोसी के साथ चल रहा था अफेयर, सास-ससुर को देती थी बेहोशी की दवा और फिर …

जनपद में चल रही गन्ने बॉन्ड की पर्ची को लेकर मीटिंग में दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसको लेकर पहले मारपीट हुई और फिर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दी जिसमें दोनों युवकों की हॉस्पिटल जाते वक्त दर्दनाक मौत हो गई दरअसल मामला सामने जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली का है जहां पर किसानों के गन्ने के बोंडकी पर्ची को लेकर मीटिंग होनी थी वही गांव से थोड़ा दूर मीटिंग चल रही थी जहां पर पूर्व प्रधान सोमपाल सिंह व प्रधान पद के उम्मीदवार कर्मवीर के बीच बोंडकी पर्ची को लेकर विवाद हुआ और फिर सोमपाल ने अपनी रिवॉल्वर से गोली चला दी जिसमें राहुल और कर्मवीर को गोली लगी आनन-फानन में उनको शामली के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर राहुल की दर्दनाक मौत हो गई जब कि कर्मवीर को रेफर कर दिया गया था ग्रामीणों की माने तो राहुल की हॉस्पिटल मैं और कर्मवीर की भी हॉस्पिटल से मेरठ जाते वक्त दर्दनाक मौत हो गई । ग्रामीणों का कहना है कि सोमपाल और कर्मवीर दोनों आपस में चाचा भतीजे लगते हैं जिनका जमीनी विवाद चल रहा था और अब किसानों के बांड की पर्ची को लेकर मीटिंग होनी थी जो गांव से थोड़ा दूर थी उसमें सोमपाल और कर्मवीर के बीच विवाद हुआ जिसमें सोमपाल ने कर्मवीर और राहुल को गोली मार दी जिनकी मौत हो गई है प्रधानी पद को लेकर भी कुछ विवाद चल रहा था वहीं घटना के बाद से पुलिस मौके पर तैनात है पुलिस ने दोनों शव को लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि दिनदहाड़े हुई डबल मर्डर की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

वह इस मामले में पुलिस अधिकारी एसपी सुकीर्ति माधव का कहना है कि कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में दो पक्षों में मीटिंग करने की बात को लेकर विवाद हो गया था ।जिसमें एक पक्ष ने 2 लोगों को गोली मार दी जिसमें एक पक्ष की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे को हाय सेंटर रेफर कर दे गया ।पुलिस टीम बनाकर जल्दी मामले की कार्रवाई की जाएगी ।वही मीडिया के द्वारा प्रधानी चुनाव व मीटिंग में विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की बात कही है ।

Report- Vijay pandit

Related Articles

Back to top button