बलरामपुर : पुलिस ने किया अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश…

एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर शक्ति बनाए रखने के लिए स्पेशल टीम का गठन कर रही है।

एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर शक्ति बनाए रखने के लिए स्पेशल टीम का गठन कर रही है। वहीं बलरामपुर जनपद में पुलिस का एक और सराहनीय कार्य सामने आया है पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में गठित टीम क्षेत्राधिकारी उतरौला व प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर , प्रभारी स्वाट टीम , प्रभारी सर्विलान्स टीम के द्वारा दिनांक 26.11.2020 को कस्बा सादुल्लानगर में चप्पल व्यवसायी के साथ हुई 100000 रुपये की हुई लूट की घटना का सफल अनावरण कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें – बहु का पड़ोसी के साथ चल रहा था अफेयर, सास-ससुर को देती थी बेहोशी की दवा और फिर …

अभियुक्तों नें पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा लग्गजरी गाड़ियों का इस्तेमाल लूट एवं झासा देकर जनपद गोण्डा, बलरामपुर में घटना कारित की गयी है । इसके पूर्व अभियुक्तगण गुजरात राज्य के जनपद बलसाड़ में लगभग पांच वर्षों से एक साथ रहकर घटना को अंजाम देते थे । लाकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में आकर अपराध कारित करते थे । गैंग का सरगना अभियुक्त मनोज कुमार मौर्या पुत्र सूर्य लाल मौर्या निवासी ग्राम कोटिया खास थाना खण्डासा जनपद अयोध्या के द्वारा बलसाड़ गुजरात राज्य निवासी विकास पटवा, भगवान दास , प्यारे यादव को बुलाकर यूपी में भी अपराध का अंजाम देना शुरु कर दिया अपराधी इतना शातिर थे कि उन्होंने अपना एक अंतरराज्यीय गिरोह बना लिया था और लूटपाट की घटना को उत्तर प्रदेश के संपूर्ण जिलों में अंजाम देते थे।

रिपोर्ट-दामोदर शुक्ला

Related Articles

Back to top button