हमीरपुर : गौशाला में जानवरों को नोच-नोच खा रहे कुत्ते !
योगी सरकार गोवंश की सुरक्षा और सुधार के लिए अब तक करोड़ों रुपए का बजट हमीरपुर जिले में पानी की तरह बहा चुकी है पर उसका कोई फर्क प्रशासनिक अधिकारियों पड़ने वाला नहीं है।
योगी सरकार गोवंश की सुरक्षा और सुधार के लिए अब तक करोड़ों रुपए का बजट हमीरपुर जिले में पानी की तरह बहा चुकी है पर उसका कोई फर्क प्रशासनिक अधिकारियों पड़ने वाला नहीं है। जिसका साफ असर सुमेरपुर विकास खंड की इंगोहटा ग्राम पंचायत से सामने आया है जहां पर रख रखाव के आभाव में इस सर्दी के मौसम में लगातार गोशाला में बंद अन्ना दम तोड़ रहे हैं लेकिन फिर भी जिम्मेदारों को बेजुबान जानवरों की सुध तक लेने का समय नही है की कम से कम जीते जी न सही उनके मरने के बाद ही बेजुबानों के शवों की दुर्गति होने से पहले दफनाया जा सके।
ये भी पढ़ें – बहु का पड़ोसी के साथ चल रहा था अफेयर, सास-ससुर को देती थी बेहोशी की दवा और फिर …
मामला सुमेरपुर विकास खंड क्षेत्र की इंगहोटा ग्राम पंचायत का है,जहां पर सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर कर गौशाला का निर्माण कराया गया है,गौशालाओं में अन्ना गोवंश के रख रखाव व चारे पानी की व्यवस्था के लिए लाखों रुपये शासन द्वारा अवमुक्त किये जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी गौशालाओं के हालात बहुत ही ज्यादा खराब है गौशाला में बंद अन्ना गोवंश की स्थिति बहुत ही दयनीय है जो अपने हालात पर आँसू बहाने को मजबूर हैं गौशालाओं में बन्द बेजुबान रखरखाव के आभाव में गौशाला के अंदर ही दम तोड़ रहे हैं तसवीरें विचलित कर देने वाली है जिनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार से जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण आवारा कुत्ते गोवंश को गौशाला के अंदर ही नोंच नोच कर खा रहे हैं,औऱ जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने के बजाय जिम्मेदारी से भागते हुए नजर आ रहे हैं।
Report-Shiv
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :