महोबा: पॉलिटेक्निक छात्रों ने बीच चली गोलियां, मामले की जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीनियरिटी और जूनियरटी को लेकर भारी विवाद होने की घटना सामने आई है।

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीनियरिटी और जूनियरटी को लेकर भारी विवाद होने की घटना सामने आई है। घटना के दौरान फायरिंग किए जाने की भी बात कही जा रही है। वहीं मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस (police) ने एक छात्र को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

आपको बता दें कि मामला महोबा सदर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का है, जहां फाइनल ईयर, सेकंड ईयर छात्रों के बीच सीनियरिटी और जूनियरटी को लेकर गहरा विवाद हो गया। विवाद के दौरान फायरिंग की भी बात सामने आ रही है। वहीं पुलिस (police) ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें : लोकतंत्र की मूलभावना पर कुठाराघात करने की साजिशों में लगी है भाजपा सरकार : अखिलेश यादव

इस पूरे मामले में सीओ सिटी का कहना है कि राजकीय पॉलिटेक्निक में मैकेनिकल ट्रेड के फाइनल ईयर और सेकंड ईयर छात्र के बीच सम्मान की बात को लेकर विवाद बताया जा रहा है।

सीनियर छात्रों का कहना है कि सेकंड ईयर के छात्र हम लोगों को सर कहें और सम्मान भी करें, जिसको लेकर जूनियर सेकंड ईयर के छात्रों ने मना किया और इस दौरान विवाद परवान चढ़ गया।

वहीं, सीओ सिटी ने यह भी कहा कि मामले में फाइनल ईयर का एक छात्र है, जिसके कब्जे से एक तमंचा भी हमको बरामद हुआ है।सीओ सिटी कालू राम ने बताया है कि प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक के द्वारा जो भी तहरीर हमें मिलेगी, उस पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button