लॉक डाउन : उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलेवार डॉक्टरों की लिस्ट जारी की
लखनऊ : ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान- PM से बैठक के बाद CM का आदेश, एक मई से खाद्यान्न का पुनः वितरण होगा। CM का आदेश ,L1,L2,L3 कोविड अस्पतालों की क्षमता बढ़ाई जाये। PPE किट, मास्क आदि जिलों में पहुँचाने के आदेश। जनपदों में 15 से 20000 क्षमता वाले क़वारन्टीन सेंटर बनाये जायें।
328 बसों से मजदूर उत्तरप्रदेश लाये गये,9992 मजदूर UP लाये गये. 349 बसों से इनको गृहजनपद भेजा जा रहा है,सभी हरियाणा से आये हैं,कुल श्रमिक 12200 वापस आये. प्रयागराज में फंसे छात्र-छात्राओं जो लगभग 9000 हैं ,इन्हें 300 बसें लगाकर इन्हें गृह जनपद पहुँचाया जाये,DM, SSP को आदेश जारी।
लॉकडाउन की CM ने समीक्षा की, CM ने आगरा,लखनऊ, कानपुर,GBN, गाजियाबाद की समीक्षा की,नोडल अफसरों से CM ने जानकारी ली. मेडिकल इंफेक्शन बढ़ने न दिया जाये।
हॉटस्पॉट में होम डिलेवरी की सुरक्षा मजबूत रहे
हमारे प्रदेश में मृत्यु दर और कोरोना वृद्धि दर काफी कम. डिग्री कॉलेजों से बेसिक शिक्षा तक टीचरों को कोरोना वैरियर बनाया जाये, ट्रेनिंग कराई जाये। बैंकों में भीड़ कम करने का प्रयास किया जाये। मंडियों में भीड़ न बढ़ने न दी जाये, गांवों में वैकल्पिक मंडी खोली जाये
हज़ारों की संख्या में औद्योगिक इकाई चालू हैं, चीनी मिलें भी काम कर रहीं हैं,32 का काम पूरा हुआ, टोटल मिलें-119. यूपीडा में 5000 से ज्यादा श्रमिक काम कर रहें हैं. PWD , सिंचाई , शहरी विकास विभाग के काम भी आरम्भ हो गई है.
लॉक डाउन में घर से फ़ोन कर सलाह ले डॉक्टरों से, उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलेवार डॉक्टरों की लिस्ट की गई जारी।
TELE MEDICINE DOCTORS LIST DISTRICT WAISE
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :