यूपी: पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें, कब होगा एग्जाम
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा जेल वार्डर (महिला एवं पुरुष), आरक्षी घुड़सवार पुलिस एवं फायरमैन सीधी भर्ती-2016 की ऑफलाइन लिखित परीक्षा 19 व 20 दिसम्बर, को दो पालियों में (10 बजे से 12 बजे एवं दो बजे से चार बजे तक) आयोजित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस(up police) भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा जेल वार्डर (महिला एवं पुरुष), आरक्षी घुड़सवार पुलिस एवं फायरमैन सीधी भर्ती-2016 की ऑफलाइन लिखित परीक्षा 19 व 20 दिसम्बर, को दो पालियों में (10 बजे से 12 बजे एवं दो बजे से चार बजे तक) आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा जिन जिलों में आयोजित की जा रही है वह हैं आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर तथा वाराणसी। परीक्षा के लिए कुल 335 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 4,08,916 अभ्यर्थियों द्वारा भाग लिया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन 19 और 20 दिसंबर को दो शिफ्ट में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कराया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने पर अभ्यर्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी।
यह भी पढ़े : सर्दियों में आपकी सुंदर त्वचा हो रही हैं काली तो एक बार जरुर अपनाएं ये फेस पैक
गलत उत्तर देने के लिए ऋणात्मक अंक
प्रदेश में (up police) कारागार विभाग तथा अग्निशमन विभाग के विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए 4 लाख 08 हजार से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि महिलाओं एवं पुरुषों के लिए (up police) जेल वार्डर, फायरमैन (पुरुष) व आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2016 के अंतर्गत आयोजित होने वाली ऑफलाइन लिखित परीक्षा हो रही है। जेल वार्डर की भर्ती से संबंधि नियमावली उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग जेल वार्डर संवर्ग सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली 2017 के नियम 15(2) लिखित परीक्षा में वर्णित प्रावधान अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में गलत उत्तर देने के लिए ऋणात्मक अंक प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़े : सर्दियों में आपकी सुंदर त्वचा हो रही हैं काली तो एक बार जरुर अपनाएं ये फेस पैक
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :