महराजगंज: पेंशनर्स दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पेंशनर्स दिवस पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj) जिले में पेंशनर्स दिवस पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्टी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।

जिलाधिकारी ने गोष्ठी को किया सम्बोधित

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का समबद्ध एंव सुविधापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। बता दें कि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : हमीरपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष वंदना यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मामले में हाइकोर्ट ने अवमानना के दोषी अधिकारियों को किया तलब

Maharajganj

गोष्ठी में जिलाधिकारी ने दिये ये निर्देश

पेंशनर्स दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पेंशनर्स की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए सभी विभागों को एडवायजरी जारी करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति सहित सभी देवको के भुगतान के लिए सिंगल विण्डों सिस्टम तैयार किया जायेगा। उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी को इसका परीक्षण करने के लिए कमेटी गठित करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर : पिता के साथ बाइक पर जा रही सगी बहनों की सड़क दुर्घटना में मौत

बैठक में उपस्थित रहे कई अधिकारी

बैठक का संचालन मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी ने किया। इसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरीश कुमार सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एंव कर्मचारी, सेवानिवृत्त कमचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जलानुद्दीन कुरैशी, मंत्री हरिराम पाल, विद्युत पेंशनर्स परिसर अध्यक्ष इंजीनियर आरके पाण्डेय, सचिव कुर्वान अली, सेवानिवृत्त डिप्लोमा इं. कल्याण संघ के मण्डल सचिव सदानन्द श्रीवास्तव एवं पेंशनर्सगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button