सुल्तानपुर: ड्राइवर की हत्या कर ट्रक समेत सैकड़ों बोरा मूंगफली लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में गुरुवार को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले में गुरुवार को पुलिस (Police) और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से लूट की ट्रक और अवैध असलहे बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

एसपी शिवहरी मीना ने किया मामले का खुलासा

एसपी शिवहरी मीना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवंबर को थाना कोतवाली देहात के हनुमानगंज कस्बे में एक लावारिस शव मिला था। पुलिस द्वारा अज्ञात शव के विषय में जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि वह एक ट्रक ड्राइवर था, जो मूंगफली लेकर महोबा से गाजीपुर ट्रक लेकर जा रहा था, जिसकी हत्या कर अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रक लूट लिया गया। इस संदर्भ में थाना कोतवाली देहात पुलिस (Police) ने मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: सपा प्रमुख का जनता ने किया भव्य स्वागत, जमकर लगे ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारे

Police की कई टीमों का गठन

वहीं, एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी लम्भुआ लालचन्द्र चौधरी, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजयमल सिंह यादव के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया। एसपी के अनुसार, वर्क आउट के लिए सर्विलांस टीम और कोतवाली देहात के एसओ समेत कूरेभार और हलियापुर थाने के एसओ को लगाया गया था। मुखबिर से इनपुट मिला कि जिन अपराधियों द्वारा थाना कोतवाली देहात में मूंगफली का ट्रक लूटकर ड्राइवर की हत्या की गई थी, वह लोग पुन: लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर समस्त पुलिस टीम (Police Team) द्वारा कटका-धनपतगंज मार्ग पर घेराबन्दी की गयी और बरियांवा गांव के नरहिया ग्राउड के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गयी।

यह भी पढ़ें : हमीरपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष वंदना यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मामले में हाइकोर्ट ने अवमानना के दोषी अधिकारियों को किया तलब

Police मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को लगी गोली

पुलिस (Police) के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी और शेष तीन अन्य की गिरफ्तारी की गयी। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों की शिनाख्त अमित, सुमित पुत्र गण समरबहादुर पीरो सरैया, थाना कूरेभार, साबिर पुत्र हनीफ निवासी थाना बल्दीराय, प्रीती पुत्री समर बहादुर निवासी पीरो सरैया थाना कूरेभार के रुप में हुई है। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है।

गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से कई असलहे बरामद हुए हैं। पूछताछ में बदमाशों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि कोतवाली देहात में की गयी घटना का लूटा हुआ ट्रक पीरो सरैया के रामजी साहू उर्फ जेठू के घर पर खड़ा हुआ है, जिसकी बरामदगी की गयी। साथ ही 146 बोरा मूंगफली भी बरामद हुई है।

Related Articles

Back to top button