उन्नाव : भू-माफियाओं ने कब्रिस्तान पर किया कब्जा और अब….
उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जो मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहा है
उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जो मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहा है।भू माफियाओं ने पहले कब्रिस्तान पर किया कब्जा और फिर अब गाँव की ग्राम समाज के जमीन पर शुरू किया निर्माण।
ये भी पढ़ें – शादी के मंडप पर फेरों के दौरान दुल्हन ने कर दी ऐसी हरकत कि पूरी दुनिया में वीडियो हो गया वायरल
मामला उन्नाव जनपद के पुरवा तहसील के असोहा थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा गांव का है। जहां पहले क़ब्रिस्तान पर कब्जा करने के इरादे से जमीनी पट्टे के नाम पर मुसण्डी रोड पर बने कब्रिस्तान को बराबर कर दिया गया और फिर वहां लगे हरे भरे बबूल के पेड़ों को भी तहस नहस कर दिया गया। 22 नवंबर की रात गांव के युवक ने जेसीबी से वहां पर बनी समाधियों को तोड़ दिया । जब उस कब्रिस्तान के नेस्तनाबूद होने की खबर लोगों को लगी। तो इसमें मुंशी रामस्वरूप बबलू रमेश हुकुम ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक और एसडीएम से की उन्हें सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ न मिला। वहीं अब इन्हीं भू माफियाओं द्वारा कालूखेड़ा में ही गाँव के असोहा थाना की ओर जाने वाली मोड़ पर ग्राम समाज की जमीन पर जिसपर पीडब्ल्यूडी का सामान रखा था और उसपर भी कब्जा करना शुरू कर दिया है । पूरे गाँव मे इनके कृत्य से लगातार अराजकता का माहौल बना हुआ है। स्थानीय पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। ग्राम प्रधान समेत स्थानीय लोगों ने एसडीएम से लेकर डीएम तक गुहार लगाई लेकिन सुनवाई के नाम पर आश्वासन के अलावा कुछ न मिला।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :