बड़ी खबर: किसान आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश के हजारों किसानों को संबोधित करेंगे PM मोदी, करेंगे ये बड़ा ऐलान…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर देशभर के किसान (Farmers) दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। दिसंबर की कपकपाती ठंड में किसानों का आंदोलन पिछले 21 दिनों से लगातार जारी है। वहीं, बीजेपी किसानों को मनवाने के लिए लगातार प्रयासों में जुटी है।

मध्यप्रदेश के किसानों (Farmers) को संबोधित करेंगे PM मोदी

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश के किसानों (Farmers) को संबोधित करेंगे। इस मौके पर राज्य के 35 लाख किसानों के खातों में 1600 करोड़ रुपये की राहत राशि भेजेंगे। इसकी जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी।

National

यह भी पढ़े : 1 जनवरी 2021 से बदल जायेंगे ये जरुरी नियम, सारी महत्वपूर्ण बातें यहां जानें

2 बजे किसानों (Farmers) को संबोधित करेंगे PM मोदी

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, जिसमें कहा गया कि ’18 दिसंबर को प्रदेश भर में होने वाले किसान सम्मेलनों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी दोपहर 2 बजे किसानों को संबोधित करेंगे।’

ये भी पढे़ं: चाणक्य नीति: ऐसे लोगों पर हमेशा रहती है मां लक्ष्मी की कृपा, बरसता है धन

हजारों किसानों (Farmers) तक पहुंचेगा पीएम का सीधा प्रसारण

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की लगभग 23 हजार ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि पीएम मोदी की बात हजारों किसानों (Farmers) तक पहुंच सके। इस दौरान एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन में मौजूद रहेंगे। वहीं, जिला मुख्यालयों में प्रदेश के कई मंत्री और बीजेपी के विधायक मौजूद रहेंगे।

35 लाख किसानों के खातों में भेजी जाएगी 1600 करोड़ रुपये की राहत राशि

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी करीब 2,000 पशु एवं मछली पालक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के 35 लाख किसानों (Farmers) के खातों में 1600 करोड़ रुपये की राहत राशि भी भेजी जाएगी। इसके साथ ही खरीफ-2020 फसल हानि की राहत राशि का भी वितरण किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button