विजय दिवस: कांग्रेसियों ने निकाली ‘तिरंगा यात्रा’, राष्ट्रप्रेम के नारों से गूंजीं शहर की सड़कें

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बुधवार को राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत नारों से गूंजी शहर के सड़कें भारत व पाकिस्तान के विरुद्ध हुए 1971 युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय की तिथि 16 दिसंबर के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Vijay Divas: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बुधवार को राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत नारों से गूंजी शहर के सड़कें भारत व पाकिस्तान के विरुद्ध हुए 1971 युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय की तिथि 16 दिसंबर के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव व जोन प्रभारी विवेकानंद पाठक मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव जिला प्रभारी मनोज तिवारी की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कमेटी कार्यालय पर झंडारोहण किया, राष्ट्रगान गाया, पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।

100 मीटर तिरंगे को लेकर शहर में निकाली यात्रा

बताते चले कि मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने संगठन की बैठक की और 100 मीटर तिरंगे को लेकर शहर में यात्रा निकाली। इस दौरान राष्ट्रप्रेम के नारों से शहर की सड़के गुंजायमान रही तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह लगभग 12:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी प्रांगण में सैकड़ों वरिष्ठ व कनिष्ठ कांग्रेस जनों की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। यहां सभी ने झंडा गान व राष्ट्रगान गाकर विजय दिवस की एक दूसरे को बधाई दी।

यह भी पढ़ें : यूपी : 31 मार्च तक पंचायत चुनाव कराने की तैयारी, CM योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश

बताते चले कि यहां 1971 की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले पूर्व सैनिक अयोध्या प्रसाद शुक्ला व मुंसी प्रेम चंद्र दूबे को मुख्य अतिथि विवेकानंद पाठक व जिला प्रभारी मनोज तिवारी ने माल्यार्पण कर शाल पहनाते हुए अभिनंदन किया। वर्तमान समय में सेना में भर्ती होकर कश्मीर में तैनात होकर देश की रक्षा के लिए समर्पित अश्विनी शुक्ला का भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल पद्माकर सिंह ने शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। यहां शहर कांग्रेस कमेटी के नए व पुराने सदस्यों की एक बैठक जोन प्रभारी, जिला प्रभारी व जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यहां विवेकानंद पाठक ने बूथ स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा कर जन समस्याओं से जुड़ते हुए संघर्ष का ऐलान किया। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए समाज सेवा का आवरण लेकर जब कार्यकर्ता समाज के बीच में जाकर सेवा का कार्य करेगे तो कांग्रेस वहीं से खड़ी हो जायेगी। उन्होंने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती से संगठन को खड़ा करने में सहयोग का आवाहन किया।

संगठन के निर्माण को लेकर पार्टी के दिशा-निर्देशों से बैठक

बताते चले कि जिला प्रभारी मनोज तिवारी ने संगठन के निर्माण को लेकर पार्टी के दिशा-निर्देशों से बैठक में मौजूद कांग्रेसियों को अवगत कराया। उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन बनाने में सभी जातियों व सभी धर्मों का समावेश करते हुए महिलाओं की बड़ी भागीदारी की भी बात दोहराई। यहां फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों को भी आए हुए अतिथियों ने जल्द से जल्द कमेटी बनाकर बूथ स्तर पर काम करने के सुझाव दिए। संगठन की बैठक के बाद जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से 1971 के युद्ध का विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस में कांग्रेस जनों ने 100 मीटर तिरंगे को कंधे पर रखकर मानव श्रृंखला बनाते हुए शहर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण किया। तिरंगा यात्रा के दौरान वीर जवानों की कुर्बानी – याद रखेगा हिंदुस्तानी, भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, इंदिरा गांधी अमर रहे, इंक़लाब जिंदाबाद के जयकारों से शहर का माहौल गुंजायमान रहा।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकार को भेजा नोटिस, अगली सुनवाई…

बताते चले कि ये तिरंगा यात्रा हनीमैन चौराहा,डाकखाना चौराहा ,गन्दा नाला रोड, गल्ला मंडी , अस्पताल तिराहा , कुड़वार नाका तिराहा, बस अड्डा होते हुए राजीव गांधी पार्क पहुंचकर संपन्न हुई। यहां सभी ने आदर के साथ तिरंगे को लपेटकर बैग में स्थापित किया। पार्क में मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर साफ सफाई करते हुए कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष विष्णु प्रकाश त्रिपाठी,शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान बाबा, वरिष्ठ नेता अनीस अहमद,पूर्व महासचिव हरीश त्रिपाठी , रमेश अग्रहरि , युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी , महिला कांग्रेस की अध्यक्ष उर्मिला उपाध्याय , छात्र संगठन के अध्यक्ष मानस तिवारी , सेवा दल के अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी , विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मदन तिवारी एडवोकेट , आईटीआई चेयरमैन हाजी मोहम्मद जमा , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आमिर पठान समेत सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button