बरेली: गुरुवार को किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी गुरुवार को यूपी के बरेली जिले में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कल यानी गुरुवार को यूपी के बरेली जिले में किसान सम्मेलन (farmers conference) को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी है। वहीं पुलिस प्रशाशन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।
लोगो के लिए भी लिए बनाया जा रहा विशाल पंडाल
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के किसान सम्मेलन के लिए एल्डिको के मैदान पर विशाल मंच बनाया जा रहा है। साथ ही सभा मे आये लोगो के लिए भी लिए विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। इन सभी तैयारियों को पूरा करने का पूरा काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। साथ ही सभी पुलिस अधिकारी व बीजेपी नेता सभा स्थल का जायजा लगातार ले रहे हैं। आपको बता दे इस सभा में लगभग 15 हजार किसानों (farmers) के आने का अंदेशा लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : यूपी : 31 मार्च तक पंचायत चुनाव कराने की तैयारी, CM योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश
त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे सीएम योगी
सीएम योगी (Yogi Adityanath) त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। उसके बाद पीएनसी टोल प्लाजा के समीप एल्डिको सिटी के मैदान में किसानों (farmers) के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकार को भेजा नोटिस, अगली सुनवाई…
वहीं, आज यानी बुधवार को किसान सम्मेलन (Farmers conference) एसपी ग्रामीण ने एल्डिको मैदान पहुंच कर सुरक्षा जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) की सुरक्षा को लेकर सम्पूर्ण कार्यक्रम को चार भागों में बांटा गया है। वह त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन से सभास्थल पर पहुंचेंगे, जिसमें एक रूट बनाया गया है। उस पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :