उरई/जालौन : जब दो दिन से भूखी वृद्ध माता को अपर जिला जज अनिल कुमार यादव ने कराया भोजन
उरई : आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। ऐसा ही कुछ हाल उत्तर प्रदेश का भी है जहां पूरी तरह से लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे हालातो में गरीब तबके के लोगों जो रोज कमाते और खाते हैं उनके लिए खाने की एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है। मगर ऐसे हालात न हो इसके लिए कई लोग अपने निजी खर्चे से भूखे लोगों को भोजन कराने का पुण्य कार्य कर रहें हैं। इसी क्रम में अब न्याय की मूर्ति कहे जाने वाले न्यायधीशों ने गरीबों और जरूरतमंदों का पेट भरने का बीड़ा उठाया है।
अपर जिला जज अनिल कुमार यादव ने काशीराम कॉलोनी में भोजन के पैकेट वितरित किए. 3 अप्रैल से प्रतिदिन जब तक लॉक डाउन है जरूरतमंदों को भोजन व्यवस्था कराई जा रही है जिसमें सभी न्यायाधीशों का यथोचित सहयोग है.
बुंदेलखंड के उरई जिले में एडीजे अनिल कुमार यादव ने भूखो का पेट भरने का बीड़ा उठाया है। न्यायधीश जब तक लॉक डाउन खत्म नहीं हो जाता तब तक वो ऐसे ही भूखे लोगों को भोजन कराते रहेंगे।
एडीजे अनिल कुमार यादव ने कल काशी राम योजना में लोगों को जब राशन वितरण करने पहुंचे तो वहां का नजारा ही कुछ और दिखा। वहां मौजूद लोगों ने एडीजे अनिल कुमार यादव का स्वागत करने के लिए लोग आतुर दिखे।
एडीजे अनिल कुमार यादव के स्वागत के लिए फूल माला का इंतजाम भी किया गया था. परन्तु एडीजे अनिल कुमार यादव ने खुद फूल माला न पहनकर वहां मौजूद इंस्पेक्टर, सफाई कर्मी और जन सेवा में लगे लोगों को माला पहनकर उनका सम्मान किया।
जब एडीजे अनिल कुमार यादव भोजन वितरित कर रहे थे तो उन्हें एक वृद्ध महिला मिली जो दो दिन से भूखी थी. जब एडीजे अनिल कुमार यादव ने उन वृद्ध माता को भोजन का पैकेट दिया तो उन वृद्ध माता के आँखों में अश्रु आ गए.
उन्होंने एडीजे अनिल कुमार यादव को बहुत सारा आशीर्वाद दिया। एडीजे अनिल यादव ने उनसे कहा कि वे कल फिर इसी जगह मिले उन्हें भोजन कराया जायेगा।
ऐसे संकट की घड़ी में न्यायधीशों के द्वारा किया जा रहा ये पुण्य का कार्य सदा सदा के लिए विस्मर्णीय रहेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :