बड़ी खबर: बढ़ते कोविड संक्रमण से डरी सरकार, सख्त ‘Lockdown’ लगाने का किया ऐलान

पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं।

पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं। वहीं इससे संक्रमित लोगों की मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, कई देशों ने भी इस वायरस की वैक्सीन तैयार करने या फिर वैक्सीन के ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंचने का दावा किया है। वहीं, इस महामारी से बचने के लिए पूरी दुनिया ने लॉकडाउन (lockdown) का सहारा लिया और अभी भी मिनी लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू के सहारे कई देश इस संकट से बाहर निकलने के लिए जूझ रहे हैं।

सरकार ने कड़ा Lockdown लागू करने का फैसला

इसी बीच कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने की कोशिश में सरकार ने कड़ा लॉकडाउन (Lockdown) लागू करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: विपक्ष की एकता से घबराई सरकार ने किया ‘LOCKDOWN’ का ऐलान

10 जनवरी तक जारी रहेगा सख्त Lockdown

सरकार के आदेश के मुताबिक, सख्त लॉकडाउन (Lockdown) में लगाए गए प्रतिबंध 10 जनवरी तक जारी रहेंगे, जिसके तहत स्कूल और गैर-जरूरी कारोबार बंद कर दिये गये हैं। हालांकि, क्रिसमस के मौके पर इनमें से कुछ ढील मिलेगी और एक घर, चार करीबी परिवारिक सदस्यों के साथ त्योहार मना सकेगा।

इस देश की सरकार ने लगाया लॉकडाउन

बता दें कि यह फैसला जर्मनी की सरकार ने लिया है, जहां मंगलवार को 14.332 मामले और 500 मौतें दर्ज की गई थीं।

यह भी पढ़ें : कोरोना के नए वेरिएंट से तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, सरकार ने लिया सख्त ‘Lockdown’ का फैसला

Lockdown

सुपरमार्केट और बैंकों को खुलने की अनुमति

जर्मनी के लॉकडाउन (Lockdown) में सिर्फ जरूरी कारोबारों जैसे सुपरमार्केट और बैंकों को खुलने की अनुमति दी जाएगी। बार और रेस्तरां नवंबर से ही बंद हैं। इस दौरान हेयर सैलून बंद रहेंगे। कपनियों को कहा गया है कि अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करवाएं।

अब तक के सबसे गंभीर दौर में है महामारी

जर्मनी के रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के प्रमुख लोथर विलेर का कहना है कि यह महामारी अब तक के अपने सबसे गंभीर दौर में है। उनका कहना है कि “मामले अब तक की सबसे तेज़ गति से बढ़ रहे हैं। डर है कि स्थिति ऐसे ही ख़राब होती रहेगी और महमारी और उसके परिणामों से निपटना और मुश्किल होता जाएगा।”

यह भी पढ़ें : लखनऊ : पूंजीपतियों के दबाव में सरकार ने Lockdown को खत्म करने का फैसला किया-नेता प्रतिपक्ष, रामगोविंद चौधरी

वहीं, क्रिसमस को देखते हुए ही अन्य यूरोपीय देशों ने भी कोविड मामलों पर रोकथाम लगाने के लिए लगाए गए प्रतिबंध सख्त कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button