झाँसी : हत्या की सूचना पर चकरघिन्नी बनी पुलिस…

झांसी के मोंठ कस्बे में गोली मारकर हत्या किय जाने की सूचना पर पुलिस चक्रघिन्नी बन गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामला आपसी मारपीट का पाया।

झांसी के मोंठ कस्बे में गोली मारकर हत्या किय जाने की सूचना पर पुलिस चक्रघिन्नी बन गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामला आपसी मारपीट का पाया। घायल को अस्पताल भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : पीसीएस अफसर की शादी में गर्लफ्रेंड ने किया हंगामा, और अगले ही दिन …

आज पीआरबी डायल 112 को कॉलर मोंठ के नेहरूनगर निवासी जितेंद्र ने सूचना दी कि उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पीआरवी और थाने की पुलिस समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। वहां मामला हत्या के बजाय मारपीट का पाया गया।

मोंठ पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार के मुताबिक डायल 112 पर कॉलेज जितेंद्र ने सूचना दी कि उसके भाई कुंदन की गोली मारकर हत्या कर दी है।जिसके बाद पूरा पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा और घायल को आनन-फानन में मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया।

Related Articles

Back to top button