बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर शेन वॉर्न ने की इस सीरीज के विजेता के नाम की भविष्यवाणी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम को चार टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसकी शुरुआत गुरुवार से एडीलेड में होनी है। पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस डे-नाइट टेस्ट के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग-डे टेस्ट होना है। तीसरा टेस्ट नए साल यानी 7 से 11 जनवरी के बीच इसी मैदान पर होगा। चौथा और अंतिम मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में 15 से 19 जनवरी के मध्य होगा।

टीम के पास इशांत शर्मा नहीं हैं, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा भी मिसिंग हैं. दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने बच्चे के जन्म के लिए पहले टेस्ट के बाद वापस भारत लौट जाएंगे. ऐसे में शेन वॉर्न ने इस सीरीज में कौन-सी टीम जीतेगी, इसको लेकर भविष्यवाणी की है. विराट कोहली (Virat Kohli) एडिलेड में पहला टेस्ट (Adelaide Test) खेलेंगे.

यह टेस्ट 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट होगा. लीजेंडरी ऑस्ट्रेलियन लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने इस सीरीज के विजेता की भविष्यवाणी की है. 2018-19 की ऐतिहासिक जीत के बाद वॉर्न ने कहा, ‘भारत उस सीरीज जीतने का हकदार था, क्योंकि उस समय भारत ऑस्ट्रेलिया से बेहतर था.”

Related Articles

Back to top button