वाराणसी से कतर के लिए तीन ट्रकों से रवाना हुआ काला चावल….

बनारस सहित आसपास जिलों के कृषि उत्पादों को विदेशों में निर्यात करने की मुहिम में बुधवार को एक नई कड़ी जुड़ गई।

बनारस सहित आसपास जिलों के कृषि उत्पादों को विदेशों में निर्यात करने की मुहिम में बुधवार को एक नई कड़ी जुड़ गई। वाराणसी में पैदा 520 मेट्रिक टन चंदौली का काला चावल कतर के लिए भेजा गया। यह चावल वाहनों के जरिए यहां से गुजरात और फिर वहां के मुंद्रा पोर्ट से सिप के जरिए कतर जाएंगे।

ये भी पढ़ें : पीसीएस अफसर की शादी में गर्लफ्रेंड ने किया हंगामा, और अगले ही दिन ….

कृषि एवं प्रशासन स्कृत खाद्य विकास प्राधिकरण ए पीड़ा के अध्यक्ष एवं अंगमुथु ने वाराणसी में चावल लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वाराणसी सहित अन्य आसपास के जिलों में किसानों की पैदावार को लगातार निर्यात करने की पहल हो रही है। इससे उत्तम किस्म की खेती के साथ-साथ किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। उपस्थित वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि सिर्फ काला चावल ही नहीं बल्कि आम और हरी मिर्च का निर्यात भी लगातार ही किया जाएगा इसके पूर्व भी बनारस के आम को निर्यात किया गया था और निश्चित रूप से ही प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप 2022 तक किसानों की आय को दोगुना कर देने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। मंत्री के संसदीय क्षेत्र से कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के बारे में विभाग का या बड़ा प्रयास है।

Related Articles

Back to top button