आगरा : पशुओं के चर्बी से बना रहे थे नकली घी, फेक्ट्री में मिले जानवरों की हड्डियां

ताज नगरी आगरा में छापा मारकर एक बार काले धंधे के कारोबार को नेस्तनाबूद किया है।

ताज नगरी आगरा में छापा मारकर एक बार काले धंधे के कारोबार को नेस्तनाबूद किया है। इस काले व्यापार में पशुओं की चर्बी से घी बनाने का व्यापार कई वर्षों से ही चल रहा था, जहां आप मुख्य वर्ग खास की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर इस को नेस्तनाबूद किया है। फिलहाल कंपनी संचालक मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और काफी मात्रा में घी बनाने के उपकरण पशुओं की चर्बी और तमाम कच्ची सामग्री जिससे नकली की घी बनाया जा सके बरामद हुई है ।

ये भी पढ़ें : पीसीएस अफसर की शादी में गर्लफ्रेंड ने किया हंगामा, और अगले ही दिन ….

मामला आगरा के थाना खंडोली क्षेत्र का है। फैक्ट्री पर छापा मारकर पुलिस ने भारी मात्रा में तैयार की के साथ ही जानवरों की हड्डियां पैर और खुद बरामद किए हैं। मौके से फैक्ट्री संचालक सहित चार की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है जबकि दो फरार हो गए।

आगरा के खंडोली फैक्ट्री कस्बे के मोहल्ला व्यापारी अन में चल रही थी पुलिस टीम ने मंगलवार तीसरे पहर यहां पर छापे मार कार्यवाही की गैस के चूल्हे पर चर्बी उबल रही थी पुलिस के पहुंचते ही फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई पुलिस ने 4 लोगों को दबोच लिया पकड़े गए आरोपी में फैक्ट्री स्वामी चांद बाबू व तीन मजदूर सैफी इरशाद ताहिर शामिल है पास के ही एक बाड़ी में कट्टी खाना चल रहा रही थी जहां से सर लो और सोहेल भाग निकले सूचना पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में नकली घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है।

वनस्पति घी और रिफाइंड मिलाते थे

चांद बाबू ने पुलिस को बताया कि वे जानवरों की चर्बी को चूल्हे पर उबालकर इसमें तय मात्रा में वनस्पति और रिफाइंड मिला देते थे एसेंशियली खुशबू की मिलावट के बाद यह हूबहू असली घी लगता था अशोक खंडोली अरविंद सिंह निरवाल के मुताबिक खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारायण की तहरीर पर गिरफ्तार आरोपी सहित छह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है

बरामद-
पूरे कार्यवाही के दौरान जानवरों की हड्डियां चोरी हुई भैंसों के पैर 125 किलो घी 4 कमरों में घी और एक कनस्तर डालडा पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने बरामद की है।

Related Articles

Back to top button