बरेली: वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, फेज-1 में 25,760 हेल्थ वर्कर्स को लगेगा टीका

कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। फेज़ वन में 25 हजार 760 हेल्थवर्कर्स को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

बरेली। कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। फेज़ वन में 25 हजार 760 हेल्थवर्कर्स को कोविड वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जाएगी। बुधवार को कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा दो दिनों की स्टेट लेवल की ट्रेनिंग का आगाज हो गया। जिला स्तरीय ट्रेनिंग 17-18 दिसम्बर और ब्लाक लेवल की ट्रेनिंग 26 तक पूरी कर ली जाएगी। यह जानकारी सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ला ने दी।

Corona Vaccine के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

डॉ. विनीत शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग दिसंबर तक वैक्सीन लगाने के लिए पूरी तैयारी कर लेगा। वैक्सीन जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह तक आने की उम्मीद है। वैक्सीन के आते ही फेस वन में सरकारी और प्राइवेट 25 हजार 760 हेल्थवर्कर्स को वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जाएगी। इसी संबंध में ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। ट्रेनिंग में ब्लॉक लेवल के मेडिकल अफसर और प्राइवेट डॉक्टरों को शामिल किया गया है। वैक्सीन एएनएम और नर्स द्वारा लगाई जाएंगी।

ये भी पढे़ं : महाराजगंज: पुलिस हिरासत में बोले पूर्व सपा सांसद अखिलेश सिंह- पूंजीपतियों के हाथों बिक चुकी है सरकार

31 दिसंबर तक तैयार हो जाएगी Corona Vaccine की कोल्ड चेन

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आर.एन सिंह ने बताया कि अभी यह जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि वैक्सीन कौन सी होगी या किस कंपनी की होगी, लेकिन वैक्सीन (Corona Vaccine) किस प्रकार लगाई जाएगी, इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन भी 31 दिसंबर तक तैयार हो जाएगी।

ये भी पढे़ं : पूरे प्रदेश में सपा ने निकाली ‘किसान-यात्रा’, पूर्व विधायक मनोज कुमार को भेजा गया जेल

तीसरे फ्रेज में इन लोगों को लगेगी Corona Vaccine

उन्होंने बताया कि द्वितीय फेज़ में नगर निगम, पुलिस अन्य फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों को वेक्सीनेट किया जाएगा। वहीं, तीसरे फ्रेज में 50 साल के ऊपर के बुजुर्ग और डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जाएगी।

ये भी पढे़ं : बीजेपी ने ‘हर फिक्र को धुए में उड़ाते चल‘ देने को अपना आदर्श वाक्य बना है: अखिलेश यादव

बैठक में मौजूद रहे कई अधिकारी

बैठक में डब्लूएचओ के एसएमओ डाॅ पीवी कौशिक, कोल्ड चैन के डिविजनल ऑफिसर प्रियांक सिंह, एडीआरए के एसआरसी विवेक आनंद , यूनिसेफ के डीएमसी इरशाद, एमओआईसी डॉ. अजय कुमार, डॉ. संचित शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने भागीदारी की।

Related Articles

Back to top button