नहीं होगा संसद का शीतकालीन सत्र, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अधीर रंजन को लिखा पत्र…

कोरोनावायरस महामारी के बीच सरकार ने इस वर्ष संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाने का फैसला किया है।

कोरोनावायरस महामारी के बीच सरकार ने इस वर्ष संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाने का फैसला किया है। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीररंजन चौधरी को पत्र लिखकर बताया है कि सभी दलों के नेताओं से चर्चा के बाद आम राय बनी थी कि COVID-19 महामारी के चलते सत्र नहीं बुलाया जाना चाहिए। खत में लिखा गया है कि संसद का बजट सत्र जनवरी, 2021 में आहूत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर: घर पर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्र को बुलाकर ‘घिनौना काम’ का प्रयास

प्रह्लाद जोशी ने लिखा कि कोविड संक्रमण के फैलाव और उसके खतरे को देखते हुए तमाम दूसरे दलों के संसदीय दल के नेताओं से बात करने के बाद शीतकालीन सत्र नहीं बुलाने का फैसला किया है। हालांकि अधीर रंजन चौधरी को लिखी अपनी चिट्ठी में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जनवरी 2021 मे संसद का बजट सत्र बुलाने का आश्वासन दिया है।

99 लाख से ज्यादा हुए कोरोना केस
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 99 लाख 6 हजार 165 लोग कोरोना वायरस  की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 43 हजार 709 लोगों की मौत हो चुकी है। देशभर में अब तक 94 लाख 22 हजार 636 लोग कोविड-19  से ठीक हो चुके हैं और 3 लाख 39 हजार एक्टिव केस मौजूद हैं।

 

Related Articles

Back to top button