गोरखपुर: SSC Exam को लेकर हुआ रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से बचें

लोक सेवा आयोग की परीक्षा रविवार को होनी है। इसके चलते  अभ्यर्थियों को किसी तरह की यातायात सम्बंधित समस्याएँ न हो इसके लिए यातायात विभाग ने कमर कस ली  है। 

लोक सेवा आयोग की परीक्षा रविवार को होनी है। इसके चलते  अभ्यर्थियों को किसी तरह की यातायात सम्बंधित समस्याएँ न हो इसके लिए यातायात विभाग ने कमर कस ली  है। लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) परीक्षा 2019 रविवार को दो पालियों में 30 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। 

परीक्षा शामिल होने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों को यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि यह डायवर्जन सुबह छह बजे से रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगा।

ये भी पढ़ें – आगरा: अचानक पेड़ से बरसने लगे पांच सौ के नोट, फिर जो हुआ देख हैरान रह गए लोग

इन रास्तों पर जाने से बचें

-लखनऊ की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन कालेसर के पास सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रोका जाएगा।

-देवरिया से महानगर में आने वाली बसें खोराबार बाईपास से तारामण्डल, देवरिया बाईपास, पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा से अपने गंंतव्य को जाएंगे।

ये भी पढ़ें – गोरखपुर: शादी में खाने को नहीं मिला मुर्गा तो घराती और बाराती में जमकर चले लात-घुसे और फिर …

-कप्तानगंज की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन पिपराइच कस्बे से पहले सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रोका जाएगा।
-देवरिया के तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन मोतीराम अड्डा के पास सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रोका जाएगा।
इस मार्ग से होकर जा सकेंगे वाहन
-रेलवे रोडवेज बस स्टैण्ड से देवरिया को जाने वाली बसें विवि चौराहा, छात्रसंघ, पैडलेगंज, देवरिया बाईपार तिराहा, तारामण्डल होकर अपने गन्तब्य की ओर जाएंगे।

फरेन्दा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन जंगल कौड़िया के पास सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रोका जाएगा।
-वाराणसी की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन को बाघागाड़ा के पास सुबह 6 से रात 8 बजे तक रोका जाएगा

ये भी पढ़ें – सास के प्यार में पागल हुआ घर जमाई और फिर कर डाली ये घिनौनी हरकत…

-कुशीनगर से आने वाली सभी भारी वाहन कोनी तिराहा से रामनगर करजहां होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
-रेलवे बस स्टैण्ड से फरेंदा, महराजगंज, सिद्धार्थनगर की तरफ जाने वाली बसें विवि चौराहा से मोहद्दीपुर, चार फाटक ओवरब्रिज, पादरी बाजार, खजांची चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे और उसकी मार्ग से होकर आएंगे।
इधर से नहीं जा सकेंगे चार पहिया वाहन
-अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे।
-गोलघर चौराहा से विजय चौराहा एवं वहां से अग्रसेन तिराहा की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे।
-सुमेर सागर से विजय चौराहा और यातायात तिराहा से धर्मशाला की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे।
-शास्त्री चौक से घोष कम्पनी की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।

-अम्बेडकर चौरहा से तमकुही की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन को छात्रसंघ भवन की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button