बड़ी खबर: जीत की मुहर लगने के बाद नवनिर्वाचित राष्टपति बाइडेन ने दिया बड़ा बयान, बोले- ट्रंप को अब

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में जीतने के बाद अब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि, लोकतंत्र बरकरार रहा. विलमिंगटन में बाइडेन ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, चुनाव प्रचार के दौरान तमाम आरोप और प्रत्यारोपों को भूलकर अब अमेरिकी वासियों की सेवा का समय है.

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में जीतने के बाद अब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति(President) जो बाइडेन ने कहा कि, लोकतंत्र बरकरार रहा. विलमिंगटन में बाइडेन ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, चुनाव प्रचार के दौरान तमाम आरोप और प्रत्यारोपों को भूलकर अब अमेरिकी वासियों की सेवा का समय है.

बाइडेन ने कहा कि, जो इस बात को पहले नहीं जानते थे वो भी जान गए हैं कि, लोकतंत्र अब भी बरकरार है और सच की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि, आपके मतों की जीत हुई है और आपके द्वारा चुने हुए नेता इस देश नेतृत्व करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में धांधली होने का आरोप लगा रहे हैं

गौरतलब है कि, चुनाव के बाद से ही मौजूदा राष्ट्रपति(President) डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में धांधली होने का आरोप लगा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन वहां से भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल खड़े कर दिए और कहा कि, जब सुप्रीम कोर्ट ही उनकी बात नहीं सुन रहा है तो उसके होने का कोई मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर: घर पर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्र को बुलाकर ‘घिनौना काम’ का प्रयास

20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे बाइडेन

बता दें कि, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति(President) जो बाइडेन अगले साल 20 जनवरी को राष्ट्रपति(President) पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. उन्होंने कहा कि, ट्रंप की कार्रवाई ने अमेरिका के मूल लोकतांत्रिक मुल्यों की अवहेलना की है. यहां तक कि, सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तातरण भी प्रभावित हुआ.

Related Articles

Back to top button