अब घर बैठे एक चम्मच हल्दी की मदद से नेचुरल तरीके से निकालें अनचाहे बाल, जानिए कैसे
अगर आप ‘चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के उपाय, सीने के बाल हटाने के घरेलू उपाय, अपर लिप के बाल हटाने के उपाय’ तलाश रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे नुस्खे जिनकी मदद से आप हमेशा के लिए अनचाहे बाल (Unwanted Hair) हटा सकते हैं. क्या आप भी हर महीने अपरलिप्स या ब्लीच कराने से बचते हैं, लेकिन फिर भी लोगों के बार-बार टोकने पर आपको पार्लर जाकर चेहरे पर आए अनचाहे बालों को वैक्स, ब्लीच या थ्रेड से हटवाना पड़ता है.
सामग्री:
फिटकरी
गुलाबजल
कस्तूरी हल्दी
कैसे बनाएं पैक?
फिटकरी को पीसकर उसमें थोड़ा-सा गुलाबजल और हल्दी पाउडर मिलाएं। अगर आपकी स्किन को गुलाबजल सूट नहीं करती तो आप फिल्टर वटर भी यूज करते हैं। लेकिन अगर स्किन सेंसटिव है तो गुलाबजल ही लगाएं।
कैसे करें इस्तेमाल?
अपर लिप्स, वैक्सीन या फोरहेड करवाने के बाद यह पैक लगाएं और कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद धीरे-धीरे रब करते हुए इसे साफ कर लें। इसके बाद कॉटन में गुलाबजल या पानी की मदद से इसे साफ कर लें। इसके बाद थोड़ा सा गुलाबजल लगा लें, ताकि जलन, रैशेज ना हो।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :