लखनऊ : पशुपालन घोटाले में 50,000 का इनामी सिपाही दिलबहार यादव गिरफ्तार….
पशुपालन घोटाले में 50,000 का इनामी सिपाही दिलबहार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को दिलबहार यादव ने भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाली थी।
पशुपालन घोटाले में 50,000 का इनामी सिपाही दिलबहार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को दिलबहार यादव ने भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाली थी।
ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर: घर पर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्र को बुलाकर ‘घिनौना काम’ का प्रयास
ये है मामला
पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने का दावा कर इंदौर के व्यापारी से लाखों रुपये हड़पने की वारदात में शामिल रहे भगोड़े सिपाही दिलबहार यादव पर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ था। एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक दिलबहार पर इनाम के लिए फाइल भेजी गई थी। जिसे जेसीपी अपराध ने मंजूरी दे दी। इंदौर के व्यापारी मंजीत सिंह भाटिया ने 13 जून को हजरतगंज कोतवाली में नौ करोड़ 72 लाख रुपये हड़पने की एफआईआर आशीष राय, अनिल राय, एके राजीव, पशुधन मंत्री जय प्रकाश निषाद के निजी प्रधान सचिव रजनीश दीक्षित, निजी सचिव ललित, रूपक राय और दिल बहार यादव के खिलाफ करायी थी। पीड़ित ने नाका कोतवाली ले जाकर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था। जांच में सिपाही दिलबहार यादव का नाम सामने आया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दी गई थी। दिलबहार को कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :