इस दिग्गज एक्टर पर लगा हिन्दू धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

बॉलीवुड एक्टर छोटे नवाब सैफ अली खान पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में धार्मिक भावनाये आहत करने का मामला दर्ज़ हुआ है। उनके साथ ही  निर्देशक ओम राउत के खिलाफ प्रभारी सीजेएम पंचम की अदालत में मुकदमा दर्ज़ किया गया है।

बॉलीवुड एक्टर छोटे नवाब सैफ अली खान पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हिन्दू धार्मिक भावनाये आहत करने का मामला दर्ज़ हुआ है। उनके साथ ही  निर्देशक ओम राउत के खिलाफ प्रभारी सीजेएम पंचम की अदालत में मुकदमा दर्ज़ किया गया है।

धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाया है

नगर कोतवाली क्षेत्र के जोगियापुर मोहल्ला निवासी एवं दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने यह मुकदमा दर्ज़ किया है।  उन्होंने धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने छोटे नवाब सैफ अली खान और  फिल्म निर्देशक ओम राउत पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगते हुए मुकदमा दर्ज़ किया है। इस मामलें में न्यायालय ने सुनवाई के लिए 23 दिसंबर की तारीख तय की है।

ये भी पढ़ें – आगरा: अचानक पेड़ से बरसने लगे पांच सौ के नोट, फिर जो हुआ देख हैरान रह गए लोग

अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम दाखिल अर्जी में हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा है कि वह सनातन धर्म में गहरी आस्था रखते हैं। ग्रंथों में श्रीराम को अच्छाई का और रावण को बुराई का प्रतीक माना गया है। भगवान राम पर आदिपुरुष फिल्म बनाई जा रही है, जिसमें रावण की भूमिका अभिनेता सैफ अली खान निभा रहे हैं।

रावण का युद्ध जायज था और सीता का हरण भी जायज था

छह दिसंबर को सैफ अली ने एक साक्षात्कार में कहा था कि रावण दयालु था। राम के भाई लक्ष्मण ने रावण की बहन की नाक काट दी थी, इस वजह से रावण का युद्ध जायज था और सीता का हरण भी जायज था। सैफ अली का साक्षात्कार सनातन धर्म की आस्था पर चोट करता है। सनातन धर्म के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है। इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई। वादी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें – घर से दुल्हन को लेने के लिए बारात के साथ निकला दूल्हा और रास्ते में मिल गयी दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड और फिर हुआ कुछ ऐसा ….

आपको बता दें की बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हाल ही में अपने सीता हरण पर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। अपने बयान को लेकर सैफ अली खान को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था। वहीं, अब एक्टर ने स्टेटमेंट जारी कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए लोगों से माफी मांगी थी ।

इरादा लोगों की भावनाएं आहत करना नहीं था

सैफ अली खान ने फिल्म ‘आदिपुरुष में रावण के चरित्र का ‘मानवीय’ पक्ष प्रस्तुत करने को लेकर एक बयान दिया था। जिस पर बाद में विवाद खड़ा हो गया। सैफ अली खान ने अपनी टिप्पणियों के लिए खेद जताते हुए कहा कि उनका इरादा लोगों की भावनाएं आहत करना नहीं था।

सैफ अली खान ‘आदिपुरुष ‘ फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में ‘बाहुबली’ फेम प्रभास भगवान राम के रूप में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन ओम राउत करेंगे, जिन्होंने ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का निर्देशन भी किया था।

मैं सभी से माफी मांगना चाहूंगा और अपने बयान को वापस लेता हूं

सैफ अली खान ने अपने बयान में कहा, “मुझे पता चला है कि एक साक्षात्कार में मेरे बयान से विवाद खड़ा हो गया और लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मेरी ऐसी मंशा नहीं थी।  मैं सभी से माफी मांगना चाहूंगा और अपने बयान को वापस लेता हूं।

 

Related Articles

Back to top button