अब औचक निरीक्षण पर निकला करेंगे CM योगी, इन चीजों पर रखेंगे नजर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब राज्य के जिलों का औचक निरीक्षण किया करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (CM yogi)आदित्यनाथ अब राज्य के जिलों का औचक निरीक्षण किया करेंगे। साफ-सफाई और कानून व्यवस्था पर नज़र रखने के लिए योगी आदित्यनाथ किसी भी जनपद के दौरे पर निकल सकते हैं। खास बात ये है कि ये दौरा सड़क मार्ग से ही होगा।

ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर: घर पर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्र को बुलाकर ‘घिनौना काम’ का प्रयास

एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ
आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी (CM yogi)एक्शन मोड में आ गए हैं और उन्होंने सभी जिलों औचक निरीक्षण बिना पूर्व सूचना के ही करने का निश्चय किया है। CM योगी (CM yogi) अपनी कार से अचानक कभी कभी किसी भी जिले का निरीक्षण करके सरकारी योजनाओं और काम काज की समीक्षा कर सकते हैं।

बता दें, हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi) को मेरठ-गाजियाबाद आना था। जब मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने के लिए हेलिकॉप्टर काम नहीं कर पाया, तो सीएम योगी (CM yogi) ने सड़क मार्ग से जाने का फैसला लिया। इसी दौरान रास्ते में जगह-जगह गंदगी, कूड़े के ढेर दिखे जिसके बाद सीएम ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। अब इसी का असर है कि सीएम सूबे के अन्य शहरों, जिलों का औचक निरीक्षण करेंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब डेढ़ साल से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में चुनावी तैयारियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने जनता का फीडबैक लेना भी शुरू कर दिया है।

 

Related Articles

Back to top button