फ़तेहपुर : ट्रेन के आगे कूदकर अधेड़ ने की आत्महत्या
फ़तेहपुर में लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे अधेड़ व्यक्ति ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
फ़तेहपुर में लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे अधेड़ व्यक्ति ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त उमरगहना गांव निवासी 55 वर्षीय रामबाबू तिवारी के रूप में की है।
ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर: घर पर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्र को बुलाकर ‘घिनौना काम’ का प्रयास
घटना मलवा थाना इलाके के मलवा रेलवे स्टेशन के पास की है। मृतक के भांजा प्रभात कुमार ने बताया कि उसका मामा रामबाबू तिवारी पिछले तीन सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था। घर की भी माली हालत कुछ ठीक नही थी। बीमारी से तंग आकर उसने ट्रेन के सामने कूदकर कर आत्महत्या कर ली। घटना के बावत सीओ सिटी संजय सिंह ने बताया कि गंभीर बीमारी से अधेड़ व्यक्ति मानशिक रूप से परेशान था। वह घर से दवा लेने के लिए निकला था। इस दौरान प्रयाजराज की ओर से आ रही कालका एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जीआरपी पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाई कराई जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :