कृषि कानून: किसानों को मनाएगी BJP, भाजपा ने तैयार किया ये मास्टर प्लान…

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन में देश की लगभग सभी विपक्षी पार्टियां उतर गई हैं।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों (Farmers) के समर्थन में देश की लगभग सभी विपक्षी पार्टियां उतर गई हैं। वहीं, अपनी मांगों को लेकर अड़े किसान आंदोलन को और तेज कर रहे हैं। सोमवार को किसान भूख-हड़ताल पर बैठे। सरकार के साथ कई बार हुई बैठक भी बेनतीजा रही।

किसान सम्मेलन कर किसानों (Farmers) को मनाएंगी बीजेपी

वहीं उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है कि बीजेपी यूपी में किसान सम्मेलन कर किसानों को मनाएगी। इस दौरान बीजेपी कृषि कानूनों की बारीकियों के बारे में किसानों (Farmers) को बताएंगी। बीजेपी किसान सम्मेलन पूरे प्रदेश में 18 दिसंबर तक चलेगा। इस सम्मेलन में बीजेपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे।

farm laws

ये भी पढ़ें : EXCLUSIVE: महिलाओं के शामिल होने से और भी उग्र होगा किसानों का आंदोलन, अब ‘आमरण-अनशन’ पर बैठेंगे अन्नदाता!

18 दिसंबर तक चलेगा बीजेपी किसान सम्मेलन (farmers conference)

खबरों के मुताबिक, बीजेपी किसान सम्मेलन में किसानों (Farmers) को कृषि कानूनों से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी देने के लिए 15 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गोंडा में रहेंगे। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बनारस में और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह मुरादाबाद में किसानों को जानकारी देंगे।

farm laws

ये भी पढ़ें : आजमगढ़: पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर पहुंचे अखिलेश यादव, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

इन जिलों में भी आयोजित होगा किसान सम्मेलन (farmers conference)

इसके साथ ही केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (Farmers) के बारे में विस्तार से जानकारी देने और उसकी बारीकियां बताने के लिए मंत्री मुकुट बिहारी अमेठी जिले में और मंंत्री नीलकंठ तिवारी प्रतापगढ़ में किसान सम्मेलन करेंगे।

Meeting

ये भी पढ़ें : हमीरपुर: किसानों के समर्थन में सपाईयों ने किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस से धक्का-मुक्की; कई कार्यकर्ता चोटिल

Farmers

ये भी पढ़ें : रामपुर: किसानों के समर्थन में ‘आप’ ने रखा एक दिवसीय ‘उपवास’, SDM और CO को सौंपा ज्ञापन

किसान (Farmers) आंदोलन में शामिल होंगे महिलाएं

हीं इस आंदोलन को और भी तेज करने के लिए इसमें महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी देनी शुरू कर दिया है। रविवार को पंजाब और हरियाणा की सैकड़ों महिलाओं ने इस आंदोलन में शामिल होकर केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की आवाज को और भी बुलंद किया।

Related Articles

Back to top button