बस्ती : पोलियो की तरह बच्चों को विटामिन-ए की खुराक जरूर पिलाएं-डॉ. सुषमा
बाल स्वास्थ्य पोषण माह (बीएसपीएम) के तहत सोमवार को विटामिन-ए की खुराक पिलाए जाने के अभियान का आगाज हुआ।
बाल स्वास्थ्य पोषण माह (बीएसपीएम) के तहत सोमवार को विटामिन-ए की खुराक पिलाए जाने के अभियान का आगाज हुआ। जिला महिला अस्पताल में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमएस डॉ. सुषमा सिन्हा ने फीता काट कर किया। साथ ही बच्चों को अपने हाथ से विटामिन-ए की खुराक भी पिलाई। वहां आए हुए अभिभावकों को विटामिन-ए के महत्व के बारे में भी को बताया गया।
ये भी पढ़ें – अनोखी शादी: बिजनौर में इस दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए लगी गांववालों की भीड़, देख आप भी रह जायेंगे हैरान
एसीएमओ/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने कहा कि पोलियो की तरह विटामिन-ए की खुराक भी बच्चों को जरूर पिलाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को नौ चरणों में यह खुराक पिलाई जाती है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर सोमवार, बुधवार व शनिवार को दवा पूरे माह पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विटामिन-ए के बहुत फायदे हैं। यह दवा बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा करती है। बच्चे रतौंधी सहित कई तरह की बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में इस दवा का महत्व और बढ़ गया है। जब तक कोविड की दवा नहीं आ जाती है, लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करें। इस लिहाज से यह दवा बच्चों के लिए बेहद जरूरी हो जाती है।
उन्होंने कहा कि जिस भी घर में नौ माह से पांच साल तक के बच्चे हैं, उन घरों के लोग वे टीकाकरण दिवस पर केंद्र पर बच्चों को लेकर आएं तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पाल्यों को दवा जरूर पिलाएं। बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह में आईसीडीएस विभाग द्वारा भी सहभागिता निभाई जा रही है। अभियान के दौरान अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने के साथ ही उनका इलाज कराया जाएगा। माताओं को स्तनपान के महत्व को बताते हुए बच्चों को छह माह तक केवल स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके श्रीवास्तव, डॉ. तैयब अंसारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. स्नेहल, यूनीसेफ के डीएमसी आलोक राय, बीएन मिश्रा, यूएनडीपी के हरेंद्र मिश्रा सहित अन्य स्टॉफ कार्यक्रम में मौजूद रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :