Christmas 2020 : क्रिसमस को क्यों कहा जाता है ‘बड़ा दिन’, जानिए
क्रिसमस आने वाला है, लोगों के घर में इस खूबसूरत त्योहार के स्वागत की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
क्रिसमस(Christmas) आने वाला है, लोगों के घर में इस खूबसूरत त्योहार के स्वागत की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। अक्सर आपने लोगों के मुंह से सुना होगा कि ‘बड़ा दिन’ आ गया, जी हां, क्रिसमस (Christmas) को लोग ‘बड़ा दिन’ कहते हैं, कभी आपने ये जानने की कोशिश की, आखिर क्यों ऐसा कहा जाता है?
ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…
– ये दिन खास इसलिए होता है क्योंकि इस दिन ईसाई धर्म प्रवर्तक ईसा मसीह का जन्मदिन हुआ था।
– बहुत सी किताबों में जिक्र है कि 25 दिसंबर को रोम के लोग रोमन उत्सव के रूप में सेलिब्रेट करते थे। इस दिन लोग एक-दूसरे को ढेर सारे उपहार देते थे, खुशियां बांटते थे। धीरे-धीरे ये उत्सव काफी बड़ा होता गया और इसकी भव्यता को देखते हुए इस दिन को लोग ‘बड़ा दिन’ कहा जाने लगा।
– ये भी कहा जाता है कि सदियों पहले ये दिन भारत में मकर संक्रान्ति के रूप में मनाया जाता था। ये एक बेहद पावन अवसर होता है और हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन खूब दान पुण्य किया जाता है इसलिए इसे ‘बड़ा दिन’ नाम दिया गया।
-मान्यता है कि जब भगवान ईसा का जन्म हुआ था तब सभी देवता उन्हें देखने और उनके माता-पिता को बधाई देने आए थे। उस दिन से आज तक हर क्रिसमस के मौके पर सदाबहार फर के पेड़ को सजाया जाता और इसे क्रिसमस ट्री कहा जाता है।
– ईसाईयों के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार होता है। इसलिए ये उनका सबसे बड़ा दिन होता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :