क्रिसमस 2020 : ये मैसेज सबसे ज्यादा हो रहे हैं वायरल, इस तरह करें wish…
क्रिसमस के त्योहार का मौका ऐसा मौका है जब दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने का मौका मिलता है।
क्रिसमस के त्योहार का मौका ऐसा मौका है जब दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने का मौका मिलता है। दुनियाभर में क्रिसमस (Christmas) का जश्न हर तरफ देखने मिल रहा है। क्रिसमस के दिन एक तरफ जहां केक की खुशबू आती है वहीं कैरोल गाकर प्रभु यीशु के संदेशों को दोहराया जाता है। इस दिन लोग प्रभु यीशु के जन्म दिवस को मनाते हैं। इस मौके पर देश और दुनियाभर में लोग क्रिसमस ट्री सजाकर अपने दोस्तों को उपहार बांटते हैं। खासकर संता के रूप में लोग एक दूसरे को गिफ्ट देकर मेरी क्रिसमस बोलते हैं। आप भी इस मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। आप भी इन मैसेज को भेज सकते हैं…
ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’
क्रिसमस आए बनके उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला यही दुआ करता हैं
आपका यह चाहने वाला।
ना ग्रीटिंग भेज रहा हूं,
ना फूल भेज रहा हूं।
सिर्फ सच्चे दिल से आपको क्रिसमस की शुभकामना भेज रहा हूं।
सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम
चांद ने चांदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमां सजाया है,
लेकर खुशी और उम्मीदों का गुलदस्ता देखों स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :