झाँसी : कोरोना संकट काल में पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह दीपक यादव ने डॉक्टरों के लिए दी बड़ी सौगात
झाँसी : आज पूरे देश में कोरोना का संकट व्याप्त है. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की थी कि वे अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रदेश के लोगों की सेवा करें।
अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों का पालन करते हुए पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह दीपक यादव अपने गरौठा विधानसभा क्षेत्र में लगातार भोजन वितरण एवं राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं. इसी के साथ आज उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम को 75 पीपीई किट सौंपी है।
जहां पर उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा संवेदनशील जगह मेडिकल कॉलेज है और सबसे ज्यादा जिम्मेदारी की लड़ाई यदि कोई लड़ रहा है वह डॉक्टर है। जब तक डॉक्टर सुरक्षित नही होंगे तब तक मरीज कैसे सुरक्षित हो सकता है। इसलिए हम सबकी ये जिम्मेदारी है कि डॉक्टर को हर सम्भव किट उपलब्ध हो।
इस किट के उपयोग से डॉक्टर्स काफी हद तक संक्रमण से बचे रहेंगे। यदि भविष्य में भी किट जरूरत पड़ती है तो वे उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास करेंगे।
इस दौरान डॉ साधना कौशिक प्राचार्य, डॉ एन0एस0 सेंगर प्रभारी कोविड 19 आदि सभी चिकित्सकों ने पूर्व विधायक, गरौठा दीपनारायण सिंह दीपक यादव का आभार जताया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :